भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को हरियाणा में थे। राहुल गांधी ने परिवर्तन बस यात्रा की शुरुआत करते हुए हरियाणा के यमुनानगर, लाडवा और करनाल में नुक्कड़ सभा की और जनसम्पर्क साधा। इस दौरान राहुल ने स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार की अर्थनीति की आलोचना की तो साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित की गई न्यूनतम आमदनी गारंटी योजना के बारे में भी बातचीत की।
राहुल बोले, किसानों का कर्ज़ा माफ़ नहीं करती मोदी सरकार:
नुक्कड़ सभा में मौजूद लोगों से रूबरू होते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ”मोदी ने 15 लोगों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये माफ किया है। हरियाणा सहित बाकी प्रदेशों में खेत में काम करने वाला किसान जब कर्ज़ माफी की मांग करते हैं, तो जेटली जी कहते हैं कि हमारी ऐसी कोई नीति नहीं है। मोदी जी ने 15 लाख का वादा किया, किसानों के साथ अन्याय किया, नोटबंदी-गब्बर सिंह टैक्स से छोटे दुकानदारों-व्यापारियों के साथ अन्याय किया।”
मोदी जी ने “अन्याय” किया है, हम “न्याय” करेंगे- राहुल गांधी:
राहुल गांधी ने कहा कि ”मैंने बड़े अर्थशास्त्रियों से बात की और “न्याय” की बात सामने आई। “न्याय” योजना का मतलब है- कांग्रेस की सरकार आने पर देश के 20% सबसे गरीब परिवारों को हम हर साल ₹72,000 देंगे। मोदी जी ने “अन्याय” किया है, हम “न्याय” करेंगे। हम 15 लाख वाला जुमला नहीं दे सकते। मैं झूठ नहीं बोल सकता, झूठ बोलना मोदीजी का काम है। हमारी सरकार बनने पर हम देश के 20% सबसे गरीब परिवारों को ₹72,000 सालाना देंगे।”
राहुल ने कहा- मोदी जी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया:
जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि- ”आजकल नया नारा चल रहा है- चौकीदार चोर है। 2014 में मोदी जी ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री मत बनाओ, चौकीदार बनाओ। अब कह रहे हैं कि सब चौकीदार बन जाओ। आज मोदी जी ने बैंको की चाबी अनिल अंबानी, नीरव मोदी को दे रखी है। हम उनसे बैंक की चाबी लेकर देश के युवाओं के हाथ में रख देंगे। जो भी युवा छोटा उद्योग शुरू करना चाहता है, हमारी सरकार उसे तीन साल तक किसी भी प्रकार की अनुमति की छूट देगी। इस देश में ईमानदार उद्योगपति भी हैं। जिन्होंने देश के लिए काम किया है। लेकिन, अंबानी को विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं था, फिर भी उसको राफेल का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया। क्योंकि, “अनिल भाई” को ₹30,000 करोड़ देना ही था। मोदी जी ने किसानों से कर्ज माफी की बात कही; युवाओं को रोजगार की बात कही; काले धन को खत्म करने की बात कही- लेकिन, एक भी वादा पूरा नहीं किया।”