अब लद्दाक जा सकेंगे किसी भी मौसम में

0
817

भारत के जम्मू और कश्मीर में अवस्थित दुनिया के सबसे बेहतरीन पर्यटक स्थानों में से एक ‘लद्दाक’ में अब जल्द ही पर्यटक किसी भी मौसम में जा सकेंगे। हिमाचल प्रदेश के मनाली से कारगिल की जंस्कार घाटी को सीधा जोड़ते हुए इस मार्ग पर डबल लेन संपर्क मार्ग बनाया गया है। इस मार्ग के बनने से सालभर किसी भी मौसम में पर्यटक हिमाचल से लद्दाक जा सकेंगे।

गौरतलब है कि भारत के सीमावर्ती इलाकों में सड़क निर्माण करने वाले सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा प्रोजेक्ट विजयक के तहत यहां का पूरा सड़क नेटवर्क उच्च वायुदाब क्षेत्र में तैयार किया गया है। करीब 9500 से 13500 फ़ीट ऊंचाई पर बीआरओ द्वारा सड़क मार्ग का निर्माण किया गया है। ज़ोजिला-कारगिल-लेह तक संपर्क मार्ग में सुधार के साथ ही इसे डबल लेन आवागमन के लिए उपयुक्त बनाया गया है। साथ ही निम्मू-पदम्-दारचा मार्ग का निर्माण कर उसे लद्दाक से जोड़ते हुए हिमाचल तक तैयार किया गया है।

क्या है प्रोजेक्ट विजयक:

उल्लेखनीय है कि 1999 में कारगिल युद्ध के बाद देश की रणनीतिक तैयारियों को गति देने एवं लद्दाक क्षेत्र का विकास करने के उद्देश्य से लद्दाक को भारत की मुख्य भूमि से जोड़ने के लिए एक सक्षम एवं प्रभावी आवागमन के माध्यम अथवा सड़क निर्माण की आवश्यकता महसूस हुई। भविष्य में कारगिल जैसी घुसपैठ की पुनरावृत्ति न हो पाए इसके लिए एलओसी (सीमा नियंत्रण रेखा) पर चौकसी पाबन्द करने व उस क्षेत्र में संपर्क एवं संचार को बेहतर करने के लिए काम किया गया। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा सीमा सुरक्षा संगठन (बीआरओ) को पश्चिमी लद्दाक क्षेत्र एवं जांस्कर घाटी क्षेत्र में सड़क निर्माण एवं विकास का दायित्व सौंपा गया। इसे ही प्रोजेक्ट विजयक का नाम दिया गया।

भारतीय सेना को होगा रणनीतिक लाभ:

प्रोजेक्ट विजयक की सफलता से निश्चित ही भारतीय सेना को रणनीतिक लाभ मिलेगा। पाकिस्तान के साथ-साथ चीन के प्रति भी यह हमारी सुरक्षा पंक्ति को सशक्त करेगा। इससे इस संवेदनशील इलाके में भारतीय सेना की तैनाती मज़बूत होगी, जिससे घुसपैठ होने की संभावना ख़त्म हो जाएगी।

इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट की सफलता क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही में बढ़ोतरी करेगी। स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं जीवनयापन के बेहतर साधन उपलब्ध हो पाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here