पिंक सिटी फिल्म फेस्टिवल – 2020 में सम्मानित हुए, जयपुर के तपतेश कुमार मेवाल

0
1057

रवि क्रिएशन द्वारा राजस्थान की विभिन्न फिल्मों एवं गीत-संगीत को सम्मानित करने के लिए पिंक सिटी फिल्म फेस्टिवल – 2020 का आयोजन शास्त्री नगर स्थित सांइस पार्क में किया गया। राजस्थान के विभिन्न प्रांतों व शहरों से आई फिल्मों में से 15 फिल्मों को प्रदर्शन करने के लिए चुना गया जिसमें 4 बेस्ट फिल्मों (रिटाइरमेंट, गुड स्टूडेंट, सिसकते अरमान एवं मेरे बाऊजी) के अवार्ड ‘मेवाल फिल्मस’ के डायरेक्टर तपतेश कुमार मेवाल एवं उनकी टीम को मिलें।

डायरेक्टर तपतेश कुमार ने वर्तमान में राजस्थानी फिल्मों के निर्माण, फिल्म निर्माण के दौरान आने वाली समस्याओं एवं रिलीज पश्चात दर्शकों के रिव्यू के बारे में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने राजस्थानी फिल्मों के बेहतर निर्माण एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शन पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि मेवाल फिल्मस सिर्फ सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मों का निर्माण करता है एवं उनकी 100 सामाजिक लघु फिल्मों का प्रर्दशन विश्व रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो चुका है।

आयोजन के फाउंडर रवि दोसोदिया ने बताया कि पिंक सिटी फिल्म फेस्टिवल में राजस्थानी फिल्म्स के साथ-साथ राजस्थानी गीतों का भी प्रदर्शन किया गया। फेस्टिवल में मुख्य अतिथि रेशमा खान, एंकर राखी शुक्ला, मिसेज राजस्थान शिखा तिवारी, सोनू छाबड़ा, अनु शर्मा, डाॅ. प्रदीप चौधरी, एस. एम. शर्मा आदि उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here