राफेल सौदे की जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय उपयुक्त मंच नहीं। हम शुरुआत से ही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग कर रहे हैं- कांग्रेस

0
857
tweeted by @rssurjewala

साल का सर्वाधिक चर्चा में रहा मुद्दा राफेल विमान सौदे पर शुक्रवार को भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय सुना दिया। इस फैंसले में न्यायालय ने राफेल सौदे में कथित अनियमितताओं के आरोप सम्बंधित सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए केंद्र सरकार को बड़ी राहत दी। मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने फैंसला सुनाते हुए राफेल सौदे की प्रक्रिया को पूरी तरह सही ठहराया है। न्यायालय ने राफेल विमान की गुणवत्ता पर उठ रहे सवालों को भी खारिज कर दिया है। हालांकि न्यायालय ने विमान की कीमत को लेकर स्पष्ट किया कि विमान की कीमत देखना कोर्ट का काम नहीं है। न्यायालय के निर्णय के बाद कांग्रेस पर सवाल उठने लगे कि कांग्रेस पार्टी ने चुनावी फायदे के लिए बेवज़ह ही मामले को तूल देने की कोशिश की। इसके बाद कांग्रेस की तरफ से अपनी सफाई दी गई।

Supreme court of India

राफेल पर जांच के लिए जेपीसी का गठन होना चाहिए:

कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ‘सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय हमारे उस रुख को सही साबित करता है कि राफेल के मूल्य निर्धारण, प्रक्रिया और विनिर्देशों का निर्णय लेने के लिए सर्वोच्च न्यायालय उचित मंच अथवा संस्था नहीं है। सर्वोच्च न्यायालय जांच समिति नहीं है। न्यायालय की अपनी भी संवैधानिक सीमाएं हैं। इसीलिए राफेल सौदे की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच के लिए हमने हमेशा से ही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग की है।’ सुरजेवाला ने आगे कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट नहीं गई थी। चूँकि सुप्रीम कोर्ट सिविल सूट नहीं है इसलिए उनके सामने मामले की सारी फाइल नोटिंग्स नहीं पढ़ सकते। सुप्रीम कोर्ट केवल अनुच्छेद 136 के तहत अपनी संवैधानिक ताक़तों का उपयोग कर रही है। लेकिन इस विवाद में रहस्य की अनेक परतें हैं। सुप्रीम कोर्ट यह जांच कैसे करेगी कि किस तरह 8 लाख रुपए की एसेट रिलायंस एयरो डेवेलपर्स का 10 रुपए का शेयर डसॉल्ट एविएशन ने 1500 रुपए में खरीदकर 284 करोड़ रुपए का फ़ायदा पहुंचाया!! सुप्रीम कोर्ट कैसे जांच करेगी कि क़ानून मंत्रालय की दो बार दी गई राय को न मानते हुए प्रधानमंत्री ने कैबिनेट कमेटी ऑन सेक्युरिटी में बेंचमार्क प्राइज बड़ा दिए।’ बकौल सुरजेवाला ‘इसी तरह अनेक ऐसे तथ्य हैं जिनकी जांच सुप्रीम कोर्ट नहीं कर सकती उसके लिए जेपीसी के गठन की आवश्यकता है।’

राफेल पर सुप्रीम कोर्ट ने दी मोदी सरकार को क्लीन चिट, दायर की जा सकती है पुनर्विचार याचिका।

राहुल ने लोकसभा में उठाया था राफेल का मुदा:

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर मोदी सरकार के ऊपर कई आरोप लगाए थे। राहुल ने इसी वर्ष जुलाई में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान लोकसभा में राफेल सौदे से सम्बंधित अनियमितताओं व भ्रष्टाचार के आरोप प्रधानमंत्री मोदी व रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर लगाए थे। राहुल ने खुले तौर पर केंद्र सरकार को विमान सौदे हुए कथित भ्रष्टाचार में लिप्त बताया था। इसके बाद समय-समय पर राहुल सार्वजनिक सभाओं में  प्रधानमंत्री मोदी को इस मुद्दे पर घेरते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here