शरद यादव के बिगड़े बोल, वसुंधरा राजे को कहा मोटी

0
658

राजस्थान विधानसभा चुनाव से ऐन वक़्त पहले ”लोकतांत्रिक जनता दल” (एलजेड़ी) के संरक्षक नेता शरद यादव ने अपनी जनसभा में असभ्य बात कह डाली। प्रदेश के अलवर ज़िले की मुंडावर विधानसभा से लोकतांत्रिक जनता दल एवं कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी भारत यादव के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए शरद यादव ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बहुत मोटी हो गई है। शाम सात बजे के बाद वसुंधरा सरकार काम नहीं करती।

जदयू से बागी होकर बनाई एलजेड़ी, राजस्थान में कांग्रेस के साथ किया गठबंधन:

गौरतलब है कि एक समय पर जनता दल युनाइटेड (जदयू) के प्रमुख रहे शरद यादव नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़कर भाजपा के समर्थन से बिहार में सरकार बनाने के बाद से नीतीश व जदयू से खफा हो गए थे। इसके बाद यादव ने इसी वर्ष अपनी पार्टी ”लोकतांत्रिक जनता दल” बना ली। 2019 के आम चुनाव में भाजपा विरोधी खेमे के अगुआ नेता रहने वाले शरद यादव ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन किया है। इस गठबंधन में एलजेड़ी ने दो सीटों मुंडावर और कुशलगढ़ से अपना उम्मीदवार उतारा है।

दिग्गज राजनेता है शरद यादव:

शरद यादव, समाजवाद के पुरोधा डॉ. राम मनोहर लोहिया की समतावादी एवं धर्मनिरपेक्ष राजनीति के प्रमुख स्तम्भ माने जाते हैं। सात बार लोकसभा एवं दो बार राज्यसभा निर्वाचित होकर पहुंचने वाले यादव का मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करवाने में अहम् योगदान माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here