जी हाँ। यदि सब कुछ तय अनुसार होता है तो यह बात सच होने वाली है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग और प्रसिद्द मुक्केबाज विजेंद्र सिंह राजस्थान के चुनावी मैदान में देखे जा सकते हैं। किसी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के तौर पर नहीं बल्कि प्रचारक की भूमिका में।
दरअसल राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार तीसरे मोर्चें के रूप में ताल ठोक रहे जाट नेता हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में दिग्गज क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग और ओलिम्पिक पदक विजेता विजेंद्र सिंह को सम्मिलित किया गया है। इस बारे में पार्टी द्वारा लगातार उनसे संपर्क भी किया जा रहा है। यदि सब कुछ योजनानुसार रहता है तो इस बार के चुनाव में ये खेल सितारें तीसरे मोर्चें के प्रचारक के रूप में देखें जा सकते हैं।
फोगट बहनों को भी किया गया है आमंत्रित:
प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की लोकप्रियता में वृद्धि करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी की तरफ से भारतीय कुश्ती की स्टार खिलाड़ी हरियाणा की फोगट बहनों को भी आमंत्रित किया गया है। गीता फोगट, बबीता फोगट, विनेश फोगट को प्रदेश के सीकर-शेखावाटी और जाट बहुल क्षेत्र में आमजन से रूबरू करवाया जाएगा। प्रचार कार्यक्रम के साथ ही फोगट बहनें महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा का सन्देश भी लोगों को देगी।
फ़िल्मी हस्तियों को नहीं, खेल से जुडी शख्सियतों को बुलाने की है योजना:
गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की चुनाव प्रचार समिति की योजना में किसी फ़िल्मी हस्ती अथवा किसी मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति को बुलाए जाने की योजना नहीं है। इनके स्थान पर खेल क्षेत्र व शिक्षा से जुड़े व्यक्तियों को प्रचार के लिए आमंत्रित किया जा सकता है।