सेहत साथी फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।

0
1639

उन्नत स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं तक आमजन की पहुँच आसान बनाने के उद्देश्य से अपने स्तर पर पिछले कई वर्षों से उल्लेखनीय काम कर रहे सेहत साथी फाउंडेशन द्वारा रविवार, दिनांक- 9 दिसंबर 2018 को जयपुर शहर के राजापार्क स्थित गुरुद्वारे में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट), फिजिशियन, अस्थि व जोड़ विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ, दंत विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ व अन्य चिकित्सा विभाग के जाने-माने विशेषज्ञों की सेवाएं ली गई। शिविर के आयोजन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहा। जिसमें 250 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया।

शिविर में मोनीलेक हार्ट केयर सेंटर से कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.संजय खंडेलवाल, एचसीजी हॉस्पिटल से डॉ.प्रवीण गुप्ता, प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ.धीरज दुबे, जनरल फिज़िशियन डॉ.मूलचंद, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ.कृति मल्होत्रा, व फिजियोथैरेपी विभाग से डॉ.अविनाश सैनी, डॉ.केके शर्मा, डॉ.सुरेश चौधरी, डॉ.अर्जुन आदि उपस्थित रहे।

निःशुल्क जांच द्वारा आमजन को दी गई राहत:

शिविर के अंतर्गत जीवनशैली से सम्बंधित विभिन्न व्याधियों के लिए परामर्श के साथ ही जांच सेवाएं भी निःशुल्क थी। इनमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, इको, ईसीजी, अस्थियों में कैल्सियम की कमी सम्बंधित अनेक जाँचें सुलभता से की गई।

ये नामी स्वास्थ्य केंद्र रहे सहभागी:

सेहत साथी फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित हुए इस शिविर में देश के विभिन्न नामी स्वास्थ्य केंद्र सम्मिलित रहे। इनमें एचसीजी चिकित्सा केंद्र, मोनीलेक हार्ट केयर सेंटर, आनंद आई केयर सेंटर व सेहत हेल्थ केयर सेंटर जैसे स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं के अग्रणी संस्थानों ने भागीदारी की।

शिविर के आयोजक व सेहत साथी के अध्यक्ष डॉ.अविनाश सैनी ने बताया कि शिविर में  कमर दर्द, कंधे का दर्द, घुटने का दर्द, गर्दन का दर्द, एड़ी का दर्द, स्लीप डिस्क, साइटिका, पैरालाइसिस सहित स्पोर्ट्स इंजरी जैसे टेनिस एल्बो, लिगामेंट इंजरी आदि पर विशेष ध्यान दिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here