राजस्थान पुलिस में हुआ बड़ा सुधार, आमजन के लिए होगा सुविधाजनक

0
748

राजस्थान पुलिस की यह पहल अब आमजन को पुलिस थाने की भागादौड़ी और परेशानी से निजात दिलाने का काम करेगी। राजस्थान पुलिस द्वारा शुरु की गई ई-एफआईआर प्रक्रिया द्वारा आमजन आसानी से ऑनलाइन रूप में अपनी एफआईआर (प्रथम सूचना प्रतिवेदन) पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज़ करवा सकेंगे।

यदि आपका वाहन या कोई सामान चोरी हो गया हो, सामान्य घटना हुई हो तो आप बिना पुलिस थाने के चक्कर काटे, ई-एफआईआर भी दर्ज़ करवा सकते हैं। राजस्थान पुलिस के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज़ करवा सकेंगे।

सर्वप्रथम शिकायतकर्ता को CCTNS सिटिज़न पोर्टल पर जाना होगा।  इसके लिए http://police.rajasthan.gov.in/citizen पोर्टल पर जा सकते हैं। इस पोर्टल पर शिकायतकर्ता अपनी Rajasthaan SSO ID से लॉग-इन कर सकता है। यदि Rajasthaan SSO ID नहीं हो तो पंजीकरण कर नई आईडी बना सकते हैं। यहां Log In करने के बाद Police Citizen Link की सहायता से E – Fir के विकल्प का चयन कर FIR दर्ज की जा सकती है।

बिना परेशानी के होगा ऑनलाइन सत्यापन:

पुलिस प्रक्रिया को ऑनलाइन करने से अब तक कठिन नज़र आने वाले कई विषय सुगम हो गए हैं। अब चाहे पासपोर्ट के लिए वेरिफिकेशन (सत्यापन) करवाना हो, किराएदार अथवा कारीगर/श्रमिक का सत्यापन, सब कुछ आसानी से ऑनलाइन प्रणाली द्वारा हो रहा है। पुलिस में भर्ती होने जा रहे नए जवानों और अधिकारियों को इसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस तरह पुलिस के डिजिटल फ्रेंडली होने से निश्चित ही अनेकों उलझी हुई प्रक्रियाएं सरल हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here