राजस्थान विधानसभा चुनाव में जनमत को अपनी ओर करने की जुगत हर राजनैतिक दल लगा रहा है। इसी कड़ी में चुनाव से ठीक पहले जहां भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया तो वहीं कांग्रेस ने भी अपना जन घोषणा पत्र जारी कर दिया है। यहां विशेष बात यह है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सामजिक न्याय, अधिकारिता एवं कल्याण की बात करते हुए आरक्षण देने की घोषणा भी की है।
आर्थिक आधार पर आरक्षण का वादा:
अपने जन घोषणा पत्र में राजस्थान कांग्रेस ने सरकार बनने पर प्रदेश के सामान्य वर्ग के लिए आर्थिक आधार पर 14 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया है। घोषणा पत्र के अनुसार सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान छात्र/छात्राओं की सहायता के लिए विशेष छात्रवृत्ति एवं अनुदान योजना प्रारम्भ की जाएगी। आर्थिक पिछड़ा सामान्य वर्ग विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा। जिसके तहत आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के उत्थान एवं कल्याण के लिए प्रभावी नीति का निर्धारण किया जाएगा।
विशेष पिछड़ा वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा:
प्रदेश के विशेष पिछड़ा वर्ग (SBC) को 5 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किया है। इसके अंतर्गत गुर्जर, रायका, बंजारा, गाड़िया लुहार को विशेष पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित कर कानूनी रूप से आरक्षण देने की बात कही गई है।