राहुल गांधी ने पूंछा, पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की शहादत का ज़िम्मेदार कौन है?

0
556
tweeted by @INCIndia

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को कर्नाटक में थे। वहां एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने बेरोजगारी, राफेल, नीरव मोदी सहित मोदी सरकार की आतंक विरोधी नीति को लेकर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने कहा कि ”कुछ दिन पहले, पुलवामा में सीआरपीएफ के जवान शहीद होते हैं। मेरा प्रधानमंत्री से सीधा सवाल है- इनकी शहादत का कौन जिम्मेदार है? क्या भाजपा सरकार ने मसूद अजहर को जेल से निकालकर पाकिस्तान नहीं भेजा? नरेंद्र मोदी जी के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मसूद अजहर को छोड़कर आए। मोदी जी हम आपकी तरह आतंकवाद के सामने नहीं झुकते।”

राहुल बोले, प्रधानमंत्री मोदी ने अनिल अम्बानी को 30 हज़ार करोड़ रूपए का तोहफ़ा दिया:

राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ”अनिल अंबानी पर 45,000 करोड़ रूपए का कर्ज़ है और मोदी जी ने राफेल डील के रूप में उसे 30,000 करोड़ का तोहफ़ा दिया। मोदी जी ने कहा था, मुझे देश का चौकीदार बनाओ और उन्होंने राफेल डील में अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ दिए। अब ‘अच्छे दिन आएंगे’ से बदलकर ‘चौकीदार चोर है’ हो गया है। राफेल डील की जांच शुरू करने पर आधी रात को सीबीआई निदेशक को निकाल दिया। सुप्रीम कोर्ट कहता है कि सीबीआई निदेशक को वापस लाओ, लेकिन कुछ ही घण्टों में मोदी जी उसे फिर हटा देते हैं। मोदी जी आपकी चौकीदारी नहीं करते हैं, अनिल अंबानी की चौकीदारी करते हैं। मोदी जी देश को बताइए कि आपने राफेल डील में अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ क्यों दिए? 526 करोड़ के विमान को आपने 1600 करोड़ में क्यों खरीदा? मोदी जी देश के युवाओं को बताइए कि पांच साल से आप सिर्फ भाषण दे रहे हैं, उनको रोजगार नहीं दे पाए।”

राहुल ने कहा-भाजपा देश को दो हिस्सों में बांटकर देखती है:

राहुल गांधी ने भाजपा को गरीब, आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि ”भाजपा देश को दो हिस्सों में बांटकर देखती है। एक तरफ अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी जैसे लोग हैं, दूसरी तरफ किसान, मजदूर। पूरे देश में किसानों-आदिवासियों से जमीन छीन ली जाती थी। हम जमीन अधिग्रहण बिल लेकर आए और आपकी जमीन की रक्षा की। बिना पूछे आपसे कोई आपकी जमीन नहीं ले सकता। मोदी जी लोकसभा में जीतते ही जमीन अधिग्रहण बिल को खत्म करने की कोशिश करते हैं। तीन बार इस बिल को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन हम पीछे नहीं हटे। अंत में, वो राज्यों की अपनी सरकारों से बिल बदलने को कहते हैं। संसद में खड़े होकर मोदी जी मनरेगा को सबसे बड़ी गलती कहते हैं। मनरेगा का मजाक उड़ाते हैं और आपसे आपके मनरेगा का पैसा छीन लेते हैं। किसान हमारे देश की रीढ़ हैं और हम उनके संघर्ष में उनके साथ खड़े हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here