प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन 5 साल तक फ्लॉप पिक्चर चलाई: राहुल गांधी

0
604
tweeted by @INCIndia

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार के पूर्णिया ज़िले के रंगभूमि मैदान से अपनी जन भावना रैली को सम्बोधित किया। राहुल ने इस दौरान बिहार की जनता से कांग्रेस और महागठबंधन के समर्थन में मत देने की अपील करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया।

राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री से पूंछना झूठ क्यों बोला:

राहुल गांधी ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आक्रामक होते हुए कहा कि ”प्रधानमंत्री अगली बार बिहार आयेंगे तो उनसे आप कहना, 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, झूठ क्यों बोला? किसानों को सही दाम देने का वादा किया था, झूठ क्यों बोला, खाते में 15 लाख देने का वादा किया था, झूठ क्यों बोला? हिंदुस्तान में युवा बेरोजगार हैं। 56 इंच की छाती ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन उसने 5 साल तक फ्लॉप पिक्चर चलाई। आपकी आंख के सामने दिन भर चोरी हो रही है और आप देखते जा रहे हो, कब तक देखोगे? हर भाषण में नरेंद्र मोदी कहते हैं कि वह किसानों की मदद करेंगे, लेकिन सच्चाई यह है कि मुट्ठी भर उद्योगपतियों के कर्ज के 3,50,000 करोड़ माफ कर दिए गए हैं। हमने एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कृषि ऋण माफ करने का वादा किया था और हमने इसे पूरा किया। हम सरकार बनने के बाद एक ‘मिनीमम इनकम लाइन’ जो हर किसी को शामिल करेगी, चाहे युवा हो या वृद्ध हो, जो उस लाइन से नीचे हैं, उन्हें सीधे उनके बैंक खातों में न्यूनतम आय की गारंटी देने जा रहे हैं। इसी के साथ हम हम उच्च-गुणवत्ता युक्त सस्ती शिक्षा के लिए सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का एक नेटवर्क भी तैयार करेंगे।”

राहुल बोले, बेरोजगार युवा, किसान के घर में चौकीदार नहीं मिलता:

प्रधानमंत्री मोदी के चौकीदार तमगे पर राहुल गांधी ने कहा कि ”कल अखबार में छपा कि कर्नाटका के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा जी ने अरुण जेटली जी को 150 करोड़ रुपये दिये, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी को पैसा दिया और ये सब खुद को चौकीदार कहते हैं। मोदी जी को पता होना चाहिए कि बेरोजगार युवा, किसान के घर में चौकीदार नहीं मिलेगा। सिर्फ अनिल अंबानी के घर चौकीदार मिलेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here