पुलवामा पर स्तब्ध देश सब्र रखे, सरकार सक्रिय है, दुश्मन पर बड़ी कार्यवाही होने को है

0
733

पुलवामा आतंकी हमला पिछले कुछ वर्षों में देश के सुरक्षा बलों पर हुआ अब तक का सबसे बड़ा हमला है। आतंकियों के कायराना मंसूबों को नाकाम करते हुए देश के 40 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। आज देश क्रोधित है, व्यथित है, स्तब्ध है, इंतज़ार में है कि इस अपूरणीय क्षति का बदला कब लिया जाएगा। देश के हर भाग में, हर प्रान्त में, हर क्षेत्र में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही हैं ओर नम आंखों से लाल चेहरा लिए देशवासी सोशल मीडिया व अन्य किसी माध्यम से अपने आप को अभिव्यक्त करते हुए एक ही सवाल पूंछ रहे हैं कि चिथड़े-चिथड़े हुए जवानों की चिताएं भी जल चुकी है अब बदला कब लोगे!, इन आतंकी भेड़ियों को, पाकिस्तान को सबक कब सिखाओगे?

संवेदनाओं के इन स्वरों के बीच गौर किया जाए तो सामने आता है, कि सरकार कमर कस चुकी है, तैयारी कर चुकी है, ठान चुकी है आतंकियों से बदला लिया जाएगा, पाकिस्तान को सबक सिखाया जाएगा, बस देश सब्र रखे, मुश्किल है पर थोड़ा सब्र रखे।

सर्वदलीय बैठक हो चुकी है, गृहमंत्री उच्च स्तरीय बैठक कर रहे है:

आपको बता दें कि देश के सभी राजनैतिक दल, सत्ता और प्रतिपक्ष इस घडी में हमारे सुरक्षा बलों और सरकार के आतंक विरोधी हर क़दम के साथ है। ऐसे में आज सवेरे ही सभी दलों के साथ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सर्वदलीय बैठक संसद में संपन्न हो चुकी है। आगे जो कार्यवाही की जाएगी, उसका मसौदा तैयार हो चुका है। गृहमंत्री खुद श्रीनगर जाकर स्थिति का जायजा ले चुके है। भारतीय गुप्तचर विभाग रॉ के प्रमुख एके धस्माना, आईबी के अतिरिक्त निदेशक अरविंद कुमार, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उच्च स्तरीय बैठक के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर पहुंच चुके हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की एक टीम आगे की जांच के लिए घटनास्थल का मुआयना कर चुकी है।

सीआरपीएफ के महानिदेशक आरआर भटनागर के अनुसार ”फॉरेंसिक और एनआईए की टीमें अपना काम कर रही हैं, जांच चल रही है। एक बार जांच समाप्त हो जाने के बाद ही अधिक जानकारी दी जा सकती है।” पाकिस्तान से भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस भारत बुला लिया गया है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के साथ बातचीत भी की है। इस हमले की आलोचना करते हुए सऊदी के प्रिन्स ने भी अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है।

दुनियाभर के राष्ट्र आतंक के विरुद्ध भारत के साथ खड़े हैं:

भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने भी इस विषय पर भारत में चीनी राजदूत से बात की है। इस वार्ता में जैश-ए-मोहम्मद और पाकिस्तान की आतंकी भूमिका को ध्यान में रखते हुए मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में आतंकी घोषित करवाने पर भी चर्चा हुई है। इसी के साथ बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, स्लोवाकिया, फ्रांस, स्पेन, भूटान, जर्मनी, हंगरी, इटली, यूरोपियन यूनियन, कनाडा, ब्रिटैन, रूस, इज़राइल, ऑस्ट्रेलिया, जापान आदि राष्ट्रों के प्रतिनिधि भी भारतीय विदेश मंत्रालय में पुलवामा की घटना पर आयोजित बैठक में शामिल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here