राजस्थान में नई सरकार का शपथ ग्रहण, दो पूर्व प्रधानमंत्री समेत महागठबंधन के तमाम बड़े नेता हैं मौजूद

0
854
leaders of Mahagathbandhan

सोमवार 17 दिसंबर को राजस्थान की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह राजधानी जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर हो रहा है। 131 वर्ष से शहर की शोभा बढ़ाने वाले अल्बर्ट हॉल पर यह पहली बार है जब प्रदेश की किसी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो रहा है। देश के दो पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंहएचडी देवगौड़ा सहित 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होने जा रहे तमाम बड़े नेताओं ने इस शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थिति दर्ज़ कराई हैं।

महागठबंधन के 16 बड़े दल एक मंच पर:

कांग्रेस पार्टी इस शपथ ग्रहण समारोह के ज़रिए 2019 के आम चुनाव के मद्देनज़र विपक्षी एकता को दर्शाने जा रही है। यहीं कारण है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अगुआई में जनता दल सेक्युलर, तेलगु देशम पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, लोकतांत्रिक जनता दल, राजद, नेशनल कॉन्फ्रेंस, डीएमके, झारखण्ड विकास मोर्चा, राष्ट्रीय लोक दल, आम आदमी पार्टी, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, एआईयूडीएफ, तेलंगाना जनसमिति आदि महागठबंधन के 16 घटक दलों ने इस समारोह में सम्मिलित होकर प्रदेश की जनता के सामने अपनी एकता प्रदर्शित की है।

ये प्रमुख दिग्गज राजनेता उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम में:

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, एचडी देवगौड़ा सहित भाजपा विरोध में महागठबंधन में एकसूत्र होने वाले विभिन्न स्थानीय छत्रपों के नेता भी इस कार्यक्रम में दिखाई देंगे।

गैर कांग्रेसी नेताओं की बात करे तो चंद्रबाबू नायडू, एच डी कुमारास्वामी, शरद पंवार, फारुख अब्दुल्ला, संजय सिंह, तेजस्वी यादव स्टालिन, कनिमोझी, शरद यादव, हेमंत सोरेन, बाबू लाल मरांडी, जयंत चौधरी, प्रफुल्ल पटेल, जीतन राम मांझी, उपेन्द्र कुशवाह, राजू शेट्टी, बदरुद्दीन अजमल, प्रेम चंद्र आदि अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावशाली राजनीतिक किरदार इस समारोह में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त कांग्रेसी शख्सियतों की बात करे तो राहुल गांधी व मनमोहन सिंह, के साथ ही मल्लिकार्जुन खडगे, कैप्टन अमरिंदर सिंह, नारायण सामी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, नवजोत सिंह सिद्धू, कुमारी शैलजा, अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, राजीव शुक्ला, राज बब्बर, गौरव गोगोई, जतिन प्रसाद, राधाकृष्ण पाटिल आदि राजनेता राजस्थान मुख्यमंत्री पद के लिए अशोक गहलोत के शपथ ग्रहण के दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

सुबह राजस्थान, तो दोपहर मध्य प्रदेश व शाम को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे राहुल गांधी:

Dr. Manmohan singh and Rahul gandhi

देश के पांच राज्यों में हुए हालियां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तीन बड़े राज्यों में सरकार बनाने जा रही है। राजस्थान सहित मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को जीत मिली है। ऐसे में इस सफलता से उत्साहित कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 लोकसभा चुनाव में इन तीन राज्यों की जीत को मोदी मैजिक का तोड़ मानकर यहां आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाने वाले हैं। मुख्य विपक्षी नेताओं के साथ राहुल सुबह 11 बजे राजस्थान, दोपहर 1:30 बजे मध्य प्रदेश व शाम 4:30 बजे छत्तीसगढ़ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here