जयपुर की इन सीटों पर छात्र राजनीति के दिग्गजों का मुक़ाबला अब मुख्यधारा के राजनीतिक मैदान में

0
652

राजस्थान विधानसभा चुनाव- 2018 में प्रदेश की कई विधानसभाओं से युवा चेहरों को मौक़ा दिया जाना एक बार फिर छात्र राजनीति की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालता है। प्रदेशभर की सभी विधानसभा सीटों की बात की जाए तो अनेकों राजनेता ऐसे मिल जाएंगे जिन्होंने छात्रजीवन से ही सक्रियता दर्शाई है। राजधानी जयपुर की ही बात करे तो यहां की लगभग सभी विधानसभाओं में छात्र राजनीति से मुख्यधारा में आए हुए दिग्गज देखें जा सकते हैं। बात करते हैं कुछ ऐसे ही राजनेताओं की।

मालवीय नगर:

जयपुर शहर में भाजपा की सबसे सुरक्षित सीट मानी जाने वाली मालवीय नगर से मौजूदा विधायक व राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ वर्ष 1974 में राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो चुके हैं। इस सीट पर सराफ की प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा के पति सोमेंद्र शर्मा भी 1994 में राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं।

सांगानेर:

सांगानेर विधानसभा के चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे तीन प्रमुख प्रत्याशी- भारत वाहिनी से घनश्याम तिवाड़ी, भाजपा से अशोक लाहौटी और कांग्रेस से पुष्पेंद्र भरद्वाज के राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्रजीवन से ही होती है। लाहौटी व भारद्वाज जहां राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं, वहीं तिवाड़ी जेपी के आंदोलन के समय से ही संघर्ष करते आए है।

सिविल लाइन्स:

जयपुर शहर की सिविल लाइन्स से 2008 में विधानसभा पहुंचने वाले व वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास 1992 में राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसी सीट से वर्तमान विधायक व प्रत्याशी अरुण चतुर्वेदी भी छात्र जीवन के दौर से ही राजनीति से जुड़े रहे है। चतुर्वेदी युवावस्था में एबीवीपी के पदाधिकारी भी रह चुके है।

बगरू:

वर्तमान में संसदीय सचिव व बगरू से विधायक युवा प्रत्याशी कैलाश वर्मा छात्र राजनीति के दौरान राजस्थान महाविद्यालय छात्रसंघ के उपाध्यक्ष का चुनाव जीत चुके है।

झोटवाड़ा:

मौजूदा राजस्थान सरकार में उद्योग मंत्री व झोटवाड़ा से लगातार दो बार के विधायक राजपाल सिंह शेखावत वर्ष 1980 मे राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे।

हवामहल:

हवामहल सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे महेश जोशी किशनपोल से विधायक व जयपुर (शहर) सांसद रह चुके हैं। राजनीति की मुख्यधारा में आने से पहले जोशी 1979 में राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर भी रह चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here