झोटवाड़ा में जनता ने जिताया लालचंद कटारिया को

0
1055
Lalchand katariya
Lalchand katariya

राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस की कद्दावर शख्सियत माने जाने वाले लालचंद कटारिया ने जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा में पिछले 10 साल से विधायक राजपाल सिंह शेखावत को मात देते हुए यह सीट कांग्रेस के नाम कर दी है। मतदाताओं की संख्या के लिहाज से जयपुर की सबसे बड़ी विधानसभा झोटवाड़ा में 10747 वोटों से जीत दर्ज़ कर लालचंद कटारिया ने झोटवाड़ा में कांग्रेस पार्टी का सूखा ख़त्म कर दिया।

अनुभवी राजनेता रहे हैं कटारिया:

राजनीतिक ज़मीन पर कटारिया की मेहनत की बात करे तो उनका लंबा राजनैतिक जीवन इसकी गवाही देता है। जयपुर और इसके आसपास की ग्रामीण राजनीति को यदि किसी ने परखा है तो वह कटारिया ही है। कटारिया 2004 के आम चुनावों में जयपुर ग्रामीण से सांसद निर्वाचित होकर लोकसभा पहुंचे थे। तब यूपीए-1 की सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री भी रहे थे। इसके बाद हालांकि 2008 में झोटवाड़ा से विधानसभा चुनाव हार गए थे, बावजूद इसके कटारिया का कद प्रदेश की राजनीति में कभी कम नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here