पिंकसिटी हाफ मैराथन में दौड़ा जयपुर, दिया स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का सन्देश

0
941
Pink city half marathon

रविवार की अल सुबह सर्द मौसम के बीच हौंसलों की गर्मजोशी लिए जयपुर दौड़ा। दौड़ स्वास्थ्य एवं सेहत की जागरुकता के लिए, दौड़ बालिका संरक्षण का सन्देश लिए। मौक़ा था पिंकसिटी हाफ मैराथन के तीसरे संस्करण का। सुबह 5 बजे गुलाबीनगरी की शान अल्बर्ट हॉल से धावकों का रेला जब दौड़ना शुरु हुआ तो शहर के जेएलएन मार्ग को उत्साह एवं जोश से सराबोर कर दिया। केयर्न, एसबीआई बैंक, कोटक महिंद्रा, जयपुर नगर निगमशहर की उभरती समाचार एजेंसी जयपुर टुडेआयकर विभाग, मणिपाल, आर टेक, अक्षय पात्र, तारा स्पोर्ट्स, एलन इंस्टिट्यूट आदि इस मैराथन के प्रायोजक समूह रहे। मैराथन की शुरुआत में आयोजक डॉ.मनोज सोनी, विभिन्न पैरालिम्पियन्स, शहर के मेयर अशोक लाहोटी, एसबीआई के सीजीएम विजय रंजन, आयकर महानिदेशक एस.के. गुप्ता, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, आयकर विभाग नीना गुप्ता, डायरेक्टर पेट्रोलियम बीएस राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया।

तीन श्रेणियों में हुआ मैराथन का आयोजन:

Pink city half marathon

प्रतिभागियों के लिए सभी सुविधाओं को ध्यान में रखकर आयोजित की गई इस मैराथन का आयोजन तीन श्रेणियों में किया गया। यहां 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के धावकों के लिए 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन प्रमुख रही। इसके अतिरिक्त 12 वर्ष व उससे अधिक लेकिन 18 वर्ष से कम उम्र के प्रतिभागियों के लिए 10 किलोमीटर की कूल रन तथा 10 वर्ष या उससे अधिक उम्र के धावकों के लिए 5 किलोमीटर की ड्रीम रन का आयोजन किया गया। पुरुषों की 21 किलोमीटर दौड़ में गोविन्द सिंह व महिला वर्ग में केन्या की एडिस एडार्क पहले स्थान पर रहे।

पैरालिम्पियन्स ने बढ़ाया हौंसला:

डॉ. मनोज सोनी द्वारा संचालित एनी बड़ी कैन रन समूह द्वारा आयोजित की गई पिंकसिटी हाफ मैराथन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले पैरालिम्पियन खिलाड़ी शताब्दी अवस्थी, सुन्दर सिंह गुर्जर एवं संदीप सिंह मान ने सभी धावकों की हौंसला अफ़ज़ाई की। मैराथन में ब्लेड रनर भूपेंद्र सिंह और शौर्य चक्र विजेता प्रवीण तेवतिया ने भी प्रतिभागियों को प्रेरणा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here