रविवार की अल सुबह सुहाने मौसम के बीच हौंसलों की गर्मजोशी लिए दौड़े जयपुर के नौनिहाल। जयपुर किड्स साइक्लाथोन का आयोजन बच्चों को गैजेट्स से दूर रखने और पर्यावरण से जोड़ने के लिए किया गया। जयपुर किड्स साइक्लोथॉन के पहले संस्करण में सुबह 7 बजे विधाधर नगर के परसुराम सर्किल से बाल साइकिल सवारों का रेला जब प्रारम्भ हुआ, तो अशोक मार्ग को उत्साह एवं जोश से सराबोर कर दिया। मैराथन की शुरुआत में जयपुर नगर निगम के सीईओ अजयपाल जी, जयपुर व्यपार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल और महानगर टाइम्स के संपादक एवं समाजसेवी गोपाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को स्वास्थय और प्रदूषण रहित देश और शहर बनाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बच्चों को यह भी बताया गया कि यदि हम थोड़ी दूरी के किसी काम को साईकिल से कर सकें, तो अवश्य करें और हमारे पर्यावरण इतना सुंदर है कि हमें साईकिलिंग करते हुए इसका आनंद लेना चाहिए। यदि बच्चे साईकिलिंग जैसी आउटडोर एक्टिविटी करेंगे, तो वे अंतर्मुखी नहीं बनेंगे और एक-दूसरे से दोस्ती कर आपस में खेलें।
इस साइक्लाथोन के जरिए आयोजनकर्ता जीतेन्द्र गोयल, पुनीता चौधरी, डाॅ. अंकुर गोयल, राजश्री सिंह ने एक कोशिश की जिससे हमारे बच्चे बाहर खेलें और प्रकृति के समीप जाकर स्वस्थ रहें। साइक्लाथोन की पूरी टीम का यही उद्देश्य है कि वे इन नन्हे बच्चों के लिए कुछ ऐसा कर सकें कि वे सिर्फ इन्टरनेट और गैजेट्स पर निर्भर न रहे बल्कि अपने दिमाग का उपयोग करें और व्यवहारिक बनें।
प्रतिभागियों के लिए सभी सुविधाओं को ध्यान में रखकर आयोजित की गई इस साइक्लोथॉन में प्रतिभागियों को अंत में जिला कलेक्टर जगरूप जी यादव ने मैडल और प्रमाण पत्र बांटे एवं स्वास्थय एवं आउटडोर गेम्स खेलने के लिए प्रेरित किया। जयपुर व्यापर महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि जयपुर में बच्चों के लिए पहली बार हुई इस साइक्लोथॉन में 3 से 7 वर्ष के लगभग 300 बच्चों ने हिस्सा लिया एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। आयोजन में स्वच्छ जयपुर की ब्रांड अम्बेस्डर डॉ. उषा नायर, दिनेश कांवट, दिनेश मित्तल एवं फोर्टी उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल भी उपस्थित रहे। जयपुर व्यापार महासंघ के सुभाष गोयल ने बताया कि जयपुर में बच्चों के लिए पहली बार हुई इस साइक्लोथॉन में 3 से 7 वर्ष के लगभग 300 बच्चों ने हिस्सा लिया एवं उनके अभिभावकों ने भी आनंद लिया और यह इच्छा जताई कि ऐसे आयोजन भविष्य में और भी आयोजित किया जाए ताकि बच्चे बाहर निकलें।
जयपुर व्यापार महासंघ, फोनिकटून्स, श्री कृष्ण कृपा डेंटल क्लिनिक, झंकार बीट्स, क्रिमसन पार्क, डोरमेक, आशीष नमकीन, वात्सल्य अकेडमी, क्यूब एवं जयपुर टुडे आदि इस मैराथन के प्रायोजक समूह रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने ऐपेक्स हॉस्पिटल, विद्याधर नगर थाना इंचार्ज और कार्यक्रम में बच्चों का ध्यान रखने वाली फिजियो टीम का अभिवादन किया।