करीब सालभर से कांग्रेस पार्टी और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल विमान सौदे में अनियमितता का आरोप लगाकर सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को चोर कह रहे है। इस आरोप का फायदा प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने चुनावी अभियान में उठाकर देशभर को अपने से जोड़ने की मुहीम चला दी है। प्रधानमंत्री ने आज सुबह ट्वीट कर कहा-
”आपका चौकीदार दृढ़ होकर राष्ट्र की सेवा कर रहा है। लेकिन, मैं अकेला नहीं हूं। भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों से लड़ने वाला हर कोई चौकीदार है। भारत की प्रगति के लिए हर कोई कड़ी मेहनत कर रहा है। आज हर भारतीय कह रहा है- #MainBhiChowkidar”
एक बार प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आप को चौकीदार बताया था, आज देशवासियों को चौकीदार बनने को प्रेरित कर रहे है:
गौरतलब है कि साल 2016 में नोटबंदी लागू करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनता के सामने दिए गए अपने एक सम्बोधन में अपने आप को चौकीदार बताया था। प्रधानमंत्री के उस भाषण के बाद कांग्रेस पार्टी ने राफेल सौदे में अनियमितता का आरोप लगाकर लगभग हर दिन ही ‘चौकीदार चोर है’ कहकर प्रधानमंत्री पर सीधा कटाक्ष किया। इसी बीच प्रधानमंत्री ने देश में चौकीदारों को लेकर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का भी आयोजन किया था। चौकीदार की भूमिका को लेकर उठाए गए कई सवालों के बाद भी प्रधानमंत्री और भाजपा ने चौकीदार टैग को लेकर कभी पलटी नहीं मारी और आज उसी चौकीदार शब्द के सहारे अपना चुनावी अभियान चलाकर जनता को भावनात्मक रूप से जोड़ने की दिशा में क़दम बड़ा दिया है। इसका फर्क यह हुआ कि महज़ 9 घंटे के अंदर ही करीब 30 हज़ार लोगों ने प्रधानमंत्री के ट्वीट को रीट्वीट किया और 75 हज़ार से अधिक बार इसे पसंद किया गया है। भाजपा के लगभग सभी मंत्री, विधायकों, सांसदों, कार्यकर्ताओं ने #MainBhiChowkidar हैशटैग से ट्वीट करते हुए इस अभियान को आगे बढ़ाया है। साथ ही ऐसे अनेकों प्रधानमंत्री मोदी के समर्थक भी नज़र आए जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे चौकीदार लिख लिया है।