अरुणाचल में राहुल बोले, चाहे कुछ भी हो जाए सिटिजन अमेंडमेंट बिल को हम पास नहीं होने देंगे

0
609
tweeted by @INCIndia

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर पूर्वोत्तर राज्यों की तरफदारी करते हुए मोदी सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन बिल को किसी हालत में पास न होने की बात कही। गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल पड़ौसी राष्ट्रों के अल्पसंख्यक नागरिकों को भारतीय नागरिकता देने सम्बंधित नागरिकता संशोधन बिल को भाजपा 2016 और अभी हाल ही में संसद में लेकर आई थी लेकिन राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी ने बिल को पास नहीं होने दिया था। ऐसे में राहुल गांधी ने एक बार फिर से इस बिल के विरोध में बयान देकर स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी मुखरता से धर्म के आधार पर नागरिकता में संशोधन का विरोध कर रही है।

विशेष राज्य दर्ज़ा पर भी बोले राहुल गांधी:

अरुणाचल में सिटीजन अमेंडमेंट बिल के साथ ही राहुल गांधी ने पूर्वोत्तर राज्यों को विशेष राज्य का दर्ज़ा देने पर भी स्थिति साफ़ की। राहुल ने कहा कि ”हमने साफ कह दिया है कि सिटिजन अमेंडमेंट बिल को हम पास नहीं होने देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए। हमारा दिल का रिश्ता है हम आपकी संस्कृति, भाषा, इतिहास को हिंदुस्तान की ताकत मानते हैं। हिंदुस्तान में कई ऐसे प्रदेश हैं जिनको स्पेशल मदद की जरुरत है। इसीलिये हमने पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को विशेष दर्जा दिया था। क्योंकि हमें पता है कि आपको यहां विशेष प्रकार की कठिनाई होती है। हम विशेष दर्जे को वापस लागू कर देंगे। अरुणाचल को पहले जो स्पेशल पैसा भेजा जाता था उसे दोबारा शुरु कर देंगे। पूर्वोत्तर औद्योगिक नीति को दोबारा बहाल करेंगे।”

राहुल बोले, अरुणाचल में नरेन्द्र मोदी युवाओं को गोली मारकर शहीद करते है:

आगे राहुल गांधी ने कहा कि ”नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, पैसा देंगे और आपकी जेब में जो पैसा था उसको भी निकालकर ले गये। 2014 में मोदी जी जब चुनाव लड़ रहे थे, तब नहीं कहा हम सब चौकीदार। उस समय बोल रहे थे कि मित्रों मुझे चौकीदार बनाओ। अरुणाचल के युवा बाकी प्रदेशों में जाकर नार्थ इस्ट का नाम रौशन करते हैं, अपने काम से पूरी दुनिया में नाम रौशन करते हैं। लेकिन, यहां नरेन्द्र मोदी युवाओं को गोली मारकर शहीद करता है। क्या जरुरत है अपने ही लोगों को गोली मारने की? क्या हम अपने लोगों से बात नहीं कर सकते।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here