फिल्म डायरेक्टर तपतेश कुमार मेवाल ‘उम्मीद रत्न अवार्ड’ से होंगे सम्मानित

0
863

समाज सेवा कार्य मे अग्रणी ‘उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन’ द्वारा देश-प्रदेश की प्रतिभाओं को ‘उम्मीद रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन, राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फाउंडेशन है जो भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के अनुरूप राष्ट्रीय गौरव बढ़ाने वाले लोगों को सम्मानित कर समाज में उनके कार्य को सहारता है।

यह सम्मान समारोह भैरोंसिंह शेखावत स्मृति भवन, राजस्थान चेम्बर ऑफ कॉमर्स, एम. आई. रोड़, जयपुर में दिनांक 23 फरवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा जिसमें फिल्म डॉयरेक्टर तपतेश कुमार मेवाल, यूथ वर्ल्ड सोशल मंच की बिलासपुर जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार रश्मिलता मिश्रा सहित कई शख्सियत ‘उम्मीद रत्न अवार्ड’ से सम्मानित होगी।

तपतेश कुमार समाज को जागरूक करने के लिए विभिन्न सामाजिक मुद्दों और विषयों पर फिल्म निर्माण करते हैं एवं समाचार पत्रों व टेलिविजन के विभिन्न समाज-सुधार कार्यक्रमों में भाग लेते है। इनके ‘मेवाल फिल्म स्टुडियो’ के निर्देशन में सामाजिक संदेश देनें वाली उनकी 100वीं लघु फिल्म ‘रोयल सक्सेस इंटरनेशल रिकॉर्ड बुक 2020’ में दर्ज हो चुकी है।

वही सोशल एक्टिविस्ट एवं साहित्यकार रश्मिलता मिश्रा भी सकारात्मक साहित्य लेखन द्वारा अपनी सार्थक पहचान बना रही है। रश्मिलता मिश्रा कई प्रतिष्टित मंचों से सम्मानित हो चुकी है और अब जयपुर में ‘उम्मीद रत्न अवार्ड’ से सम्मानित होने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here