7 दिसंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा के चुनाव अब दूर नहीं। विभिन्न राजनैतिक दल और प्रत्याशी जिस तरह से कमर कस चुके हैं, ठीक उसी तरह निर्वाचन आयोग भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। निर्वाचन विभाग ने इस बाबत अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है। इस सूची में प्रदेश के कुल 4.76 करोड़ मतदाताओं को सम्मिलित किया गया है। अंतिम सूची में तकरीबन दो लाख नए मतदाताओं का इज़ाफ़ा हुआ है।
महिला मतदाताओं की संख्या में हुआ इजाफा:
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अंतिम सूची में इस बार महिला मतदाताओं की संख्यां में बढ़ोतरी होना सकारात्मक पहलू रहा है। इस सूची में हर बार की तुलना में इस बार पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्यां में वृद्धि हुई है।
पहली बार थर्ड जेंडर मतदाताओं की अलग से जानकारी:
निर्वाचन आयोग की यह मतदाता सूची पिछले चुनावों की मतदाता सूचियों से भिन्न है। इस सूची में पहली बार थर्ड जेंडर मतदाताओं की जानकारी अलग से दी गई है। सूची के अनुसार राजस्थान में कुल 238 थर्ड जेंडर मतदाता है, जिन्होनें मतदाता सूची में पंजीकरण करवाया है। थर्ड जेंडर के सबसे ज़्यादा मतदाता ‘अजमेर उत्तर’ विधानसभा सीट पर है। जहां ऐसे 9 मतदाता पंजीकृत है।