जी हाँ, कांग्रेस के यह नेता देश के प्रसिद्ध संत हैं, और अपने बेबाकी व सटीक बयानों के लिए जाने जाते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं, वसुधैव कुटुम्बकम की धारणा पर बल देने वाले कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की।
उत्तर प्रदेश के संभल से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके आचार्य प्रमोद अक्सर सोशल मीडिया पर मोदी सरकार की नीतियों और भाजपा-आरएसएस की विचारधारा पर व्यंग्य करने के कारण चर्चित रहते हैं। इस दफ़ा आचार्य प्रमोद राजस्थान में कांग्रेस के स्टार प्रचारक बनकर भाजपा के ख़िलाफ़ मैदान में हैं।
राम मंदिर बनवाने की कही बात:
कल राजस्थान आए प्रमोद कृष्णम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों द्वारा पूँछे गए एक सवाल पर कहा कि 2019 में यदि कांग्रेस की सरकार आती है, तो वह साधु -संतों के साथ मिलकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे।
योगी के तोड़ के रूप में निभाएंगे भूमिका:
गौरतलब है कि कांग्रेस द्वारा प्रमोद कृष्णम को प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के तोड़ के लिए मैदान में उतारा गया है। कहा जा रहा है कि भाजपा की ओर से योगी ने राजस्थान में जहां-जहां सभाएं की है, वहां अब कांग्रेस की तरफ से प्रमोद कृष्णन की सभाएं करवाई जाएगी।