बसपा सुप्रीमो मायावती का दावा प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचार-प्रसार पर खर्चे 3044 करोड़ रूपए

0
622

उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपना विशेष प्रभुत्व रखने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच साल में प्रचार-प्रसार के लिए 3044 करोड़ रूपए खर्च किए है। मायावती ने ट्वीट किया कि- ”पीएम श्री मोदी ज्यादातर शिलान्यास आदि में ही लगातार व्यस्त रहे और प्रचार-प्रसार पर 3044 करोड़ खर्च किया। इस सरकारी धन से उत्तर प्रदेश जैसे पिछड़े राज्य के हर गांव में शिक्षा व अस्पताल की व्यवस्था  हो सकती थी लेकिन बीजेपी के लिये प्रचार का ज्यादा महत्व है शिक्षा व जनहित का नहीं।”

मायावती ने कहा, भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को जनता से छुपा रही है:

जनसंख्या और संसद में सीटों के लिहाज़ से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा विरोध की नीति पर चुनाव लड़ रही बसपा प्रमुख मायावती ने इस बार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है। हालांकि कांग्रेस पार्टी भी अकेले दम पर यूपी के चुनावी मैदान में उतर चुकी है, लेकिन सूबे में भाजपा के बाद फिलहाल बसपा-सपा गठबंधन ही मज़बूत स्थिति में दिखाई दे रहा है। ऐसे में मायावती ने प्रत्यक्ष तौर पर राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार के प्रति हमलावर रुख अपना रखा है। अपने एक ट्वीट में मायावती ने भाजपा सरकार पर जनता को असल मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ”बीजेपी व पीएम श्री मोदी अपनी सरकार की नाकामियों व घोर विफलताओं पर से लोगों का ध्यान बांटने व गरीबी एवं बेरोजगारी आदि के जनहित के मुद्दे को असली चुनावी बहस बनने से रोकने के लिये हर प्रकार के गढ़े मुर्दे उखाड़ने की कोशिाश में लगे हुये हैं जो अतिनिन्दनीय है। जनता सावधान रहे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here