‘बीएसएफ डे’ पर जानिए दुनिया के सबसे बड़े सीमा सुरक्षा बल को

0
1012

सीमाओं पर तैनात दुनिया के सबसे बड़े सुरक्षा बल, बीएसएफ (भारतीय सीमा सुरक्षा बल) के स्थापना दिवस पर आज हम आपको बताते हैं ”जीवन पर्यन्त कर्त्तव्य” के ध्येय वाक्य के साथ भारतीय सरहदों की निगरानी करने वाले रक्षक बल के बारे में। बीएसएफ की स्थापना 1 दिसंबर 1965 को हुई थी, आज 53 वर्ष इसकी स्थापना को हो चुके हैं। बीएसएफ दुनिया का सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा पंक्ति है। बीएसएफ शान्ति व युद्ध, हर समय एक सजग प्रहरी के रूप में तैयार रहती है।

बीएसएफ राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात, बंगाल, उत्तर-पूर्वी राज्यों सहित भारत के सभी सीमावर्ती राज्यों की सुरक्षा में तैनात रहती है।

क्या रहा है इतिहास:

1947 में आज़ादी के बाद देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा का जिम्मा सीमावर्ती राज्यों की स्थानीय पुलिस बालों व कुछ आतंरिक राज्यों के पुलिस बालों के सहयोग पर निर्भर था। साल 1962 में चीन का घातक हमला व 1965 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध के बाद भारत सरकार ने राष्ट्र की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा के लिए एक विशेष बल की स्थापना पर ध्यान दिया, जो कि पूरी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त हो एवं अत्यंत चौकसी से हरवक्त हमारी सरहदों  को सुरक्षित रख सके। इस तरह 1 दिसंबर 1965 को बीएसएफ की स्थापना की गई। केएफ रुस्तमजी को बीएसएफ का पहला डीजी (महानिदेशक) बनाया गया।

सिर्फ़ सरहदी ही नहीं, आतंरिक ऑपरेशन्स में भी रही है भूमिका:

नाम के अनुरूप देखा जाए तो लगता है कि बीएसएफ महज़ देश की सीमाओं पर तैनात रहती है, लेकिन अनेकों बार ऐसा हुआ है जब आतंरिक सुरक्षा के मामलों पर भी इस सुरक्षा बल ने मोर्चा संभाला है। इनमें से कुछ प्रमुख चर्चित घटनाएं निम्न हैं।

  • साल 1971 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई।
  • अमृतसर में अलगाववादी आतंकियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन ब्लू स्टार।
  • ऑपरेशन ब्लैक थंडर।
  • समय-समय पर जम्मू-कश्मीर में शान्ति बहाली के प्रयासों में।
  • कारगिल में ऑपरेशन विजय के दौरान।
  • भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर में आतंरिक शान्ति बहाली के लिए भी बीएसएफ तैनात रहती है।

इन सबके अतिरिक्त बीएसएफ हर साल यूएन मिशन में अपना सहयोग करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here